Bigg Boss 13: पारस और माहिरा के बनते रिश्तों में ग्रहण लगाने शो में एंट्री लेंगी आकांक्षा पुरी, कई राज से उठाएंगी पर्दा
Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 में जबरदस्त ट्वीट आने वाला है। खबरों की मानें तो घर में आकांक्षा पुरी एंट्री कर सकती हैं, माना जा रहा हैं वो कई छिपे राज का पर्दाफाश कर सकती है। क्या आकांक्षा के आने से पारस-माहिरा में दूरियां आ जाएगी ?

बिग बॉस टीआरपी के मामले में टॉप पर चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा हैं कि बिग बॉस, शो में अब 5 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को एंट्री दे सकता है। इसकी जानकारी 'द खबरी' के मुताबिक, बिग बॉस के घर में जल्द पांच लोग वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकते हैं। इसके पीछे की वजह शो में और ज्यादा रोमांच पैदा करना है। शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट में सबसे पहले आकांक्षा पुरी का नाम माना जा रहा है।
दरअसल, शो मे पारस और माहिरा की बढ़ती नजदीकियों से आकांक्षा काफी खफा हैं, वहीं पारस छाबड़ा ने खुलासा किया था कि वो अकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं लेकिन अकांक्षा उनके पीछे पड़ी हुई हैं। पारस के इस बिहेवियर को अकांक्षा गेम ही समझ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकांक्षा पुरी जल्द बिग बॉस हाउस में जा सकती हैं।
View this post on InstagramA post shared by Akanksha Puri🧚♀️ (@akanksha8000) on
शो में अकांक्षा एक टास्क के लिए आएंगी। आकांक्षा बिग बॉस में अपकमिंग वीक में नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी तक आकांक्षा के रियलिटी शो में आने पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अगर आकांक्षा पुरी बिग बॉस में आती हैं तो पारस छाबड़ा के गेम को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है।
जाहिर सी बात हैं कि आकांक्षा घर में आकर पारस छाबड़ा और माहिरा के रिश्तों पर बात करेंगी। ऐसे भी कयास हैं कि आकांक्षा बिग बॉस हाउस में पारस छाबड़ा से ब्रेकअप भी कर सकती हैं। शो में पारस और अकांक्षा के रिश्ते के कई राज खुल सकते हैं।
वीकेंड के वार में पारस ने सलमान खान के सामने कहा था कि वे आकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं। इसके बाद अकांक्षा ने अपनी इंस्टा पर दो पोस्ट शेयर किए। उनके कैप्शन देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने पारस छाबड़ा से ब्रेकअप कर मूव ऑन करने का फैसला कर लिया है। हालांकि अभी तक ऑफिशियली अकांक्षा ने ब्रेकअप का ऐलान नहीं किया है।
View this post on InstagramA post shared by Akanksha Puri🧚♀️ (@akanksha8000) on
वहीं हिमांशी खुराना का नाम भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स में शामिल माना जा रहा है। अगर घर में हिमांशी खुराना आती हैं तो दर्शकों को आसीम और हिमांशी का प्यार देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने हिमांशी खुराना के ब्रेकअप का जिम्मेदार आसिम रियाज को ठहराया था।
सलमान ने आसिम से कहा था कि आपकी हिमांशी के प्रति भावनाओं की वजह से चाओ ने हिमांशी से 10 साल का रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद हिमांशी खुराना ने चुप्पी तोड़ते हुए एक ट्वीट किया।
हिमांशी ने लिखा- 'मेरी निजी जिंदगी को जज करने का हक किसी को नहीं है। सिर्फ मैं इससे दो चार हो रही हूं। न आसिम गलत और न चाओ गलत है। परिस्थितियां ही ऐसी हैं। सबकी जिंदगी में बुरा समय आता है। बस हमारा लोगों के सामने है इसलिए इतना बवाल हो रहा है।'
Will clear everything don't be so insensitive..Asim par koi blame nahi ayega I promise..I know he's upset .....rishta mera bhi tuta hai dono tough situation me hai ....kisi ki koi galti nahi hai ...but Asim fans needs to understand Asim mere zada close hai to mujhe zada fikr hai
— Himanshi khurana (@realhimanshi) January 18, 2020
हिमांशी का यह ट्वीट इस ओर इशारा कर रहा है कि वो अपने ब्रेकअप के लिए आसिम रियाज को जिम्मेदार नहीं मानती। आसिम ने सफाई दी थी। साथ ही कहा कि उन्हें एहसास हुआ होगा कि वो भी मुझसे प्यार करती है। इसी वजह से रिश्ता तोड़ा होगा।
सलमान के बयान के बाद आसिम के भाई उमर रियाज ने भी अपने भाई के समर्थन में आए थे। उमर रियाज ने ट्वीट किया था- 'मुझे नहीं लगता कि आसिम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार ठहराना चाहिए।
आसिम और हिमांशी अच्छी तरह से इस शो में रहे और कभी भी अपनी हदें पार नहीं की। इन दोनों का हमेशा एक अच्छा बॉन्ड दिखा। ब्रेकअप की वजह कुछ और भी हो सकती है लेकिन आसिम नहीं है।'