Bigg Boss 13: इस एक्ट्रेस ने माहिरा शर्मा को बताया सबसे वीक कंटेस्टेंट, कहा वोट्स नहीं बल्कि मेकर्स की है मेहरबानी
Bigg Boss 13: बिग बॉस अब फिनाले के करीब है, ऐसे में माहिरा शर्मा के शो में बने रहने को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने शुरू हो गए है। एक एक्ट्रेस ने माहिरा शर्मा को सबसे वीक कंटेस्टेंट बताया और कहा ये सब शो मेकर्स की मेहरबानी बस !....

Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का फिनाले अब करीब आ रहा है। ऐसे में हर कोई फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। शो में कोई दोस्त से दुश्मन बना तो कोई दुश्मन से दोस्त बना। हर किसी का अपना गेम और अपनी स्ट्रेटजी है। लेकिन एक जोड़ी ऐसी है, जो शो से शुरूआत से लेकर अब तक साथ में है। इस जोड़ी का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल नहीं है। पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा (Paras Chhabra Mahira Sharma)... ये एक ऐसी जोड़ी है, जो शो के शुरूआत से साथ में रही और अब शो के इस पड़ाव में भी साथ में है। सोशल मीडिया पर माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को लेकर लोग हैरान है कि वो बिग बॉस जैसे शो में यहां तक कैसे पहुंच गई, क्योंकि लोगों का मानना है, कि वो पारस के कहने पर चलती है.. उनकी खुद का कोई स्ट्रेटजी नहीं है, वहीं उनकी आवाज अब लोगों को इरिटेट करने लगी है। इन्हीं सब बातों को लेकर माहिरा शर्मा के शो में रहने पर सवाल उठने शुरू हो गए है।
इस कड़ी में टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा (Mahika Sharma) ने माहिरा शर्मा के शो में बने रहने को लेकर जमकर सवाल खड़े किए। माहिका शर्मा का कहना है कि माहिरा शर्मा शो में सबसे वीक कंटेस्टेंट है, वो अब तक सिर्फ मेकर्स की मेहरबानियों से शो में बनी हुई है, ना कि वोट्स के वजह से.. माहिका शर्मा ने एक इंटरव्यू (Mahika Sharma Interview) में कहा कि मुझे लगता है कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सबसे कमजोर कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) है। वो अपनी किन खासियत की वजह से अब तक शो में क्यों बनी हुई है, ये मुझे नहीं पता... इसके पीछे शो के मेकर्स का हाथ है, जो उन्हें शो के इस पड़ाव तक ले आया है। माहिका शर्मा ने कहा कि जब वो बॉटम में होती है तो शो में मेकर्स ऐसे ट्विस्ट ला देते है, जिसकी वजह से ऐसे लगे कि माहिरा सच में वोट्स की वजह से नॉमिनेशन से बच गई है।
View this post on InstagramA post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on
माहिका शर्मा ने कहा कि मैनें जितने भी सीजन देखें है, उन सब में एक बात नोटिस की है कि आप चाहे कितने भी कामयाब हो, आपकी कितनी भी फैन फॉलोइंग हो, लेकिन अगर आप शो में कुछ खास नहीं कर पा रहे हो, तो आप घर से बेघर होगा। ना सिर्फ माहिका शर्मा का ऐसा मानना है, बल्कि 'बिग बॉस सीजन 11' (Bigg Boss 11) के फाइनलिस्ट हिना खान (Hina Khan) का भी यही मानना है। हिना खान ने शो के दौरान बोला था कि माहिरा का घर में कुछ खास योगदान नहीं है, जिसके चलते उन्होंने माहिरा को एलीट क्लब बनने की रेस से बाहर कर दिया था। वहीं जब वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) और पारस के बीच माहिरा शर्मा की पर्सनालिटी को लेकर बात हुई थी, तो पारस ने कहा था कि माहिरा को घर में लोग वीक समझते है, यही कहकर हर बार माहिरा को सबसे ज्यादा नॉमिनेट भी करते है, बावजूद इसके माहिरा यही है, इससे साफ जाहिर होता है कि वो कितनी स्ट्रॉन्ग है।
View this post on InstagramA post shared by BIGG BOSS🔥 (@biggboss13_official___) on
आपको बता दें कि इस हफ्ते चार लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होने हुए है, वहीं चार नॉमिनेशन से सेफ भी हुए है। घर से बेघर होने के लिए जो नॉमिनेट हुए है, वो है- सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), शहनाज गिल (Shehnaz Kaur Gill), आरती सिंह (Aarti Singh) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh)... वहीं नॉमिनेशन (Nomination Task) से सेफ जो हुए है, उनका नाम है- रश्मि देसाई (Rashami Desai), आसिम रियाज (Asim Riaz), माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra)...