Bigg Boss 13 Episode 11 Update : बाथरुम में नहा रहे थे सिद्धार्थ डे, घुस गई कोएना मित्रा, फिर हुआ कुछ ऐसा कांड..
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में घरवालों के रडार पर सिद्धार्थ डे (Siddhartha Dey) आ गए। दरअसल, सिद्धार्थ वॉशरुम में नहा रहे थे, दरवाजा बंद करना भूल गए थे.. कि तभी वाशरुम में कोएना मित्रा आ गई... और फिर हुआ कुछ ऐसा कि घरवाले हैरान रह गए।

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में एपिसोड 11 (Bigg Boss 13 Episode 11) में कंटेस्टेंट्स की सुबह 'पानी वाला डांस' (Paani Wala Dance Song) गाने के साथ होती है। शहनाज (Shenaz Gill) क्वीन टास्क (Queen Task) में हुई लड़ाई के लिए माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) से माफी मांगती है। वहीं रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को लग रहा है कि आरती सिंह (Arti Singh) लड़को के ज्यादा दोस्ती कर रही है। इस पर वो आरती से कहती है कि वो उन पर भरोसा नहीं कर सकती है। इसके अलावा, एपिसोड (Bigg Boss 13 Episode) में पारस (Paras Chhabra) और आरती (Arti Singh) के बीच तीखी बहस हुई और इसके बाद पारस और सिद्धार्थ शुक्ला (Paras Chhabra Siddharth Shukla Fight) की बीच भी झगड़ा भी देखने को मिला।
शो में दर्शकों को हंसी तब आई .. जब कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने सिद्धार्थ डे (Siddhartha Dey) को नहाते हुए देख लिया। दरअसल, सिद्धार्थ डे (Siddhartha Dey Funny Videos) बाथरूम में नहा रहे थे, लेकिन वो बाथरुम का दरवाजा अंदर से लॉक करना भूल गए। इस दौरान कोएना भी शॉवर लेने आती है और बाथरुम का दरवाजा खोल देती है, लेकिन सिद्धार्थ डे को देख चौंक जाती है। इस दौरान वहां पारस और माहिरा (Paras Chhabra Mahira Sharma) मौजूद होते है। इसलिए कोएना उनसे ये बात किसी को न बताने के लिए कहते है। लेकिन पारस आसिम (Asim Raiz) को ये बात बता देता और आसिम सभी घरवालों को। जिसके बाद इस बात को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) से लेकर शहनाज गिल (Shenaz Gill) तक सभी सिद्धार्थ डे (Siddhartha Dey) को चिढ़ाते है।
इसके अलावा, नॉमिनेशन राउंड (Bigg Boss 13 Nomination Task) भी हुआ। जिसमें लड़कियों को नॉमिनेट करने के लिए लड़कों के नाम के आगे ब्लैक रिंग (Bigg Boss Black Ring) लगानी थी। आरती सिंह (Arti Singh), देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) और शहनाज गिल (Shenaz Gill).. तीनों पारस को नॉमिनेट (Paras Chhabra Nominated) करती है। वहीं कोएना, माहिरा और रश्मि ये तीनों सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla Nominated) को नॉमिनेट करती है। इसके अलावा, दलजीत सिद्धार्थ डे (Siddhartha Dey Nominated) को नॉमिनेट करती है।
Kya hai #ParasChhabra khatre mein? Kya ho sakti hai iski vajah?@BeingSalmanKhan @Vivo_India #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/kmMaeND00a
— COLORS (@ColorsTV) October 10, 2019
एपिसोड में खाने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और पारस के बीच लड़ाई (Paras Chhabra Siddharth Shukla Fight) भी होती है। वहीं अबू मलिक (Abu Malik) के खाने को बोरिंग कहने पर रश्मि (Rashmi Desai Cry) इमोशनल हो जाती है और सिद्धार्थ डे (Siddhartha Dey) से कहती है कि वो खाना बड़े प्यार से बनाती है, लेकिन किसी को इसकी वैल्यू नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App