टीवी एक्टर आशीष रॉय का निधन, वीडियो शेयर कर मांगी थी इलाज के लिए मदद
तमिल एक्टर थवासी के बाद अब टीवी एक्टर आशीष रॉय का निधन हो गया है। 55 साल की उम्र में आशीष ने दुनिया को अलविदा कहा।

तमिल एक्टर थवासी के बाद अब टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर के निधन की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टीवी एक्टर आशीष रॉय का निधन हो गया है। 55 साल की उम्र में आशीष ने दुनिया को अलविदा कहा। आशीष लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज मुंबई के जूहू हॉस्पिटल में चल रहा था। बताया जा रहा है कि किडनी फेल होने की वजह से उनका निधन हुआ।
आशीष के करीबी दोस्त ने बताया कि उनकी लॉकडाउन में आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई थी। वहीं आशीष ने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने बताया था कि वो आईसीयू में एडमिट है, उन्हें इलाज के लिए पैसे चाहिए। उनके पास जो पैसे जमा थे वो खत्म हो चुके है, अब उनके पास हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के तक के लिए पैसे नहीं बचे है। ये पोस्ट 17 मई को उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थी।
RIP Chachu aka Ashiesh Roy what an amazing actor and a human being .... pic.twitter.com/mPZrWMhNbZ
— Ssumier (@Ssumier) November 24, 2020
इस पोस्ट में आशीष ने लिखा- 'मैं आईसीयू में हूं और बहुत बीमार हूं। डायलिसिस चल रहा है, मेरे डालिसिस के लिए फंड जुटाने की अपील सच्ची है। कृपया मदद कीजिए' बात करें अगर काम की, तो आशीष रॉय टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। आशीष ने 'ससुराल सिमर का', 'बनेगी अपनी बात', 'ब्योमकेश बख्शी', 'यस बॉस', 'बा बहू और बेबी', 'जीनी और जुजू' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' जैसे बेहतरीन शो में काम किया है।