10 अगस्त को Youtube पर तहलका मचाने आ रही Bigg Boss की ये जोड़ी, सुपर एक्साइटेड हो रहे फैंस
10 अगस्त को बिग बॉस की सुपरहिट जोड़ी यूट्यूब पर धमाल मचाने आने रही है। आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का एक वीडियो सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस गाने को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड है।

'बिग बॉस' सीजन 13 एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना यूट्यूब पर छाई रहती है। उनके एक के बाद एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हो रही है। जिन्हें अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। बिग बॉस के शो में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। आसिम ने हिमांशी से अपने दिल की बात भी कही थी। शो से निकलने के बाद कई बार दोनों एक साथ स्पॉट भी हुए और म्यूजिक वीडियो में भी साथ में काम किया। जिनमें 'कल्ला सोहणा नहीं', 'ख्याल रख्या कर' जैसे गानने शामिल थे।
अब ये जोड़ी फिर से एक साथ नजर आएगी। 'दिल को मैंने दी कसम' म्यूजिक एल्बम में हिमांशी और आसिम की जोड़ी फिर से आपको देखने को मिलेगी। इस म्यूजिक एल्बम का फर्स्ट पोस्टर जारी हो चुका है। पोस्टर में आप साफ देख सकते है कि आसिम (Asim Riaz) शर्टलेस है और पियानो बजा रहे हैं। उनकी हाथ में चोट लगी हुई है। वहीं हिमांशी उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रही है। दोनों के बीच का रोमांस पोस्टर में देखा जा सकता है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। ये सॉन्ग 10 अगस्त को रिलीज होगा।
View this post on InstagramA post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on
इस पोस्टर को हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'प्यार के संग सब कुछ, या फिर कुछ नहीं, 'दिल को मैंने दी कसम' 10 अगस्त को रिलीज हो रही है।' हिमांशी खुराना का एक म्यूजिक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। पंजाबी गायिका सिमरन कौर धाडली के नए गाने 'नजरां' में हिमांशी खुराना नजर आ रही है। गाने को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो रहे है। एक यूजर ने लिखा- 'इस गाने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है'