10 अगस्त को आपस में टकराएंगी 'बिग बॉस 13' की ये चर्चित जोड़ियां, Youtube बनेगा अखाड़ा
'बिग बॉस 13' की दो चर्चित जोड़ियां 10 अगस्त को आपस में टकराएंगी। दोनों जोड़ियों की नई म्यूजिक वीडियो 10 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होने वाली है। देखना ये है कि लोग किसके गाने को ज्यादा प्यार देते है।

'बिग बॉस 13' की फेवरेट जोड़ी पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अक्सर चर्चाओं में रहती है। दोनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। माहिरा और पारस ने कई बार साफ जवाब दे चुके है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त है। लेकिन फैंस को ये जोड़ी लोगों को काफी पसंद है। शो में दोनों के बीच अच्छी केमेस्ट्री नजर आई। शो के खत्म होने के बाद भी दोनों अभी भी एक-दूसरे के टच में है और साथ में काम भी कर रहे है। दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो में साथ में काम किया है। अब उनकी एक और म्यूजिक वीडियो आ रही है।
इस म्यूजिक वीडियो में पारस और माहिरा रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इस म्यूजिक वीडियो का नाम 'रिंग' है। इस सॉन्ग की रिलिजिंग डेट का ऐलान हो चुका है। म्यूजिक वीडियो 'रिंग' को लेकर पारस (Paras Chhabra) और माहिरा (Mahira Sharma) के फैंस काफी एक्साइटिड हैं। इस गाने का फर्स्ट लुक तो पहले ही रिलीज किया जा चुका है। अब इस म्यूजिक वीडियो की रिलिजिंग डेट की घोषणा हो गई है। ये सॉन्ग अब 10 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इसकी जानकारी पारस छाबड़ा ने इंस्टा के जरिए दी। पारस ने लिखा- 'मुझे आपके मुद्दे याद हैं! 10 अगस्त को रिलीज होने जा रही 'रिंग' पर एक बार फिर हमारे साथ के पलों को महसूस करें'
View this post on InstagramA post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on
आपको बता दें कि 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss) की एक और चर्चित जोड़ी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज भी 10 अगस्त को अपनी म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे है। इस म्यूजिक वीडिया का नाम 'दिल को मैंने दी कसम' है। इस म्यूजिक एल्बम का फर्स्ट पोस्टर जारी हो चुका है। पोस्टर में आप साफ देख सकते है कि आसिम (Asim Riaz) शर्टलेस है और पियानो बजा रहे हैं। उनकी हाथ में चोट लगी हुई है। वहीं हिमांशी उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रही है। दोनों के बीच का रोमांस पोस्टर में देखा जा सकता है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है।