Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

विद्युत जामवाल की एक्ट्रेस के इश्क में तड़पे आसिम रियाज, रो-रो कर कर रहे 'सय्यौनी' को याद

Asim Riaz: म्यूजिक वीडियो 'सय्यौनी' में आसिम रियाज विद्युत जामवाल की एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय के प्यार में तड़पते हुए नजर आ रहे है।

विद्युत जामवाल की एक्ट्रेस के इश्क में तड़पे आसिम रियाज, रो-रो कर कर रहे सय्यौनी को याद
X

'बिग बॉस 13' के स्टार आसिम रियाज और विद्युत जामवाल की एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय का नया म्यूजिक वीडियो 'सय्यौनी' रिलीज हो चुका है। इस गाने में आसिम प्यार में तड़पते हुए नजर आ रहे है। इस गाने के रिलिजिंग की जानकारी आसिम रियाज ने अपने ट्वीटर पोस्ट के जरिए दी। आसिम ने अपने पोस्ट में लिखा- 'पेश है #saiyonee की प्रेम कहानी, जो आपको भावनाओं के साथ छोड़ देगी'... ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

'सय्यौनी' (Saiyyonee) गाने में म्यूजिक गौरव दासगुप्ता ने दिया है। वहीं गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे है। इस गाने को लेकर एक्ट्रेस शिवालिका ने कहना है कि ये उस तरह का गाना है, जिसे आप बार-बार रिपीट करना चाहेंगे। बात करें अगर शिवालिका की तो, एक्ट्रेस शिवालेका ओबेरॉय का जन्म 24 जुलाई 1995 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 'ये साली आशिकी' से की। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला।

वहीं आसिम ने 'बिग बॉस' के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी। शो के दौरान वो हिमांशी खुराना से अपने प्यार का इजहार करते नजर आए थे। शो से बाहर आने के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के बीच ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं। इन खबरों पर विराम तब लगा, जब हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और उस पर आसिम ने कमेंट किया। लोगों को आसिम और हिमांशी की जोड़ी काफी पसंद है।

और पढ़ें
Next Story