पंडितों के खिलाफ एजाज खान ने उगला जहर, कहा- 'पंडितों को इतना मारो, कौन से पंडित? ये दरिंदे हैं साले'
पंडितों के खिलाफ एजाज खान ने एक वीडियो के जरिए खूबं जहर उगला। उन्होंने कहा- 'पंडितों को इतना मारो, कौन से पंडित? ये दरिंदे हैं साले'

कॉन्ट्रोवर्शियल एक्टर एजाज खान की गिरफ्तारी की मांग सोशल मीडिया पर जोरो पर है। एजाज खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कारण ही वो विवादों में आए है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर '#अरेस्ट_मुल्ला_एजाज' और '#ArrestAjazKhan' ट्रेंड हो रहा है। इस वीडियो में एजाज खान कहते नजर आ रहे है कि 'कौन से पंडित.. दरिंदे हैं साले', जहरीले शब्दों के कारण लोगों ने उनकी गिफ्तारी की मांग की है। चलिए आपको बताते है कि इस वीडियो में एजाज खान क्या बोल रहे है।
एजाज खान (Ajaz Khan) कह रहे है- 'ये सारे पंडितों की पूरी गली को इतना मारो और इनको जेल में डालो। कौन से पंडित? ये दरिंदे हैं साले। बल्कि सारे हिंदुस्तान के पंडितों को इनको अंदर करवाना चाहिए। इन्होंने पंडितों का नाम भी खराब किया है। पंडितों की जाति का नाम खराब किया है। ब्राह्मणों की जाति का नाम खराब किया है। अब तो ऐसा हो गया है कि पंडित भी मॉब लिंचिंग कर रहे हैं। मतलब ब्राह्मण पंडित भी मॉब लिंचिंग में आ गए हैं। क्या बात है यार! कमाल हो गया।'
Retweet Until He Arrested @MumbaiPolice @Uppolice Kindly Take Action #ArrestAjazKhan pic.twitter.com/Tdo8huUbNW
— Arun Yadav (@beingarun28) October 22, 2020
आपको बता दें कि ये वीडियो एक साल पुराना है। इस वीडियो को एजाज खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर 8 सितंबर 2019 को शेयर किया था। इस वीडियो में एजाज खान दिल्ली के एक युवक साहिल की हत्या को लेकर बोल रहे है। इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए एजाज पंडितों को हत्यारा बता रहे है और उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे है। वीडियो में एजाज खान का कहना है कि साहिल अपने दोस्तों के बीच का झगड़ा निपटाने के इरादे से पंडितों की गली में गया था, जहां उसकी मॉब लिंचिंग करके हत्या कर दी गई।