Bigg Boss 13 : 29 सितंबर को आ रहा बिग बॉस 13, सलमान खान देंगे शो को नया ट्विस्ट
'बिग बॉस' शो 29 सितंबर से ऑन एयर होने जा रहा है। ये शो अक्सर ट्विस्ट, फाइट्स, विवाद, लव स्टोरीज, ड्रामा के चलते सुर्खियों में रहता हैं, लेकिन इस बार सलमान खान एक बड़ाल ट्विस्ट लेकर आएंगे।

टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के फैंस को इंतजार अब तकरीबन खत्म होने जा रहा है। बिग बॉस का सीजन 13 जल्द ही शुरु होने वाला है। 29 सितंबर को बिग बॉस 13 का प्रसारण होगा। इसकी जानकारी खुद कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।
कलर्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस 13 का एक वीडियो जारी किया गया। वीडियो में सलमान खान शैफ की लुक में दिखाई दे रहे है। सलमान वीडियो में खिचड़ी और रायता बना रहे है। इससे पहले बिग बॉग 13 के 3 वीडियो जारी हो चुकी है। जिससे साफ पता चल रहा है कि इस बार ये सीजन काफी टेढ़ा होनो वाला है।
फिलहाल शो में कौन-कौन से सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट रहने वाले है, इस को लेकर अभी कोई खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन कई नामों पर चर्चा जारी है। इनमें चंकी पांडे, राजपाल यादव, करण पटेल, शिविन नारंग, करण वोहरा, टीना दत्ता, अंकिता लोखंडे जैसे नाम शामिल है।
29 सितंबर को आ रहा Bigg Boss 13, सलमान खान देंगे शो को नया ट्विस्टआपको बता दें कि इस बार बिग बॉस का सेट लोनावावला की जगह मुंबई के फिल्म सिटी में तैयार किया गया है। शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए नए -नए प्लान तैयार है। जिसके चलते दर्शकों को नए नए ट्विस्ट देखने को मिल सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App