19 अक्टूबर 2019 मनोरंजन समाचार : हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए अमिताभ बच्चन, 'बिग बॉस 13' में आरती सिंह को लगी चोट, पढ़ें आज की Top 10 Entertainment News
तीन दिन बाद अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए। लेकिन डॉक्टर्स ने अभी उन्हें घर पर बेड रेस्ट करने को कहा है। वहीं 'बिग बॉस 13' में खुद को बचाने के जंग में खूब हंगामा देखने को मिला, लेकिन लड़कों ने एक दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा। टास्क में लड़कों का जोश देख बिग बॉस ने जमकर तारीफें की।

1- अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अमिताभ बच्चन- बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को नानावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। रुटीन चेकअप के लिए वो मंगलवार से हॉस्पिटल में एडमिट थे। कल रात 10 बजे उन्हें डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें अभी घर पर बेड रेस्ट की सलाह दी है।
2- बिग बॉस 13 की खबरें- खुद को बचाने के टास्क के दौरान सिद्धार्थ डे ने आरती सिंह को अपत्तिजनक कमेंट किया। जिसके बाद आरती उन पर हाथ उठाने तक की धमकी देती है। इस बात को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला भी सिद्धार्थ डे पर लड़ता है और कहता है कि अगर तुम बाहर होते तो मैं तुम्हारे मुंह पर मुक्का मार देता।
3- 'कौन बनेगा करोड़पति 11' की खबरें- केबीसी के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में इस बार सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता कृष्णन शो में शामिल होंगी। सोनी टीवी ने शो से जुड़े दो वीडियो जारी किए है। जिसमें वो बता रही है कि उनके साथ 15 साल की उम्र में 8 लोगों ने उनका बलात्कार किया। ये सुन अमिताभ के साथ-साथ दर्शक भी चौंक जाते है।
4- 'कसौटी जिंदगी की 2' की खबरें- शो में कोमोलिका की एंट्री हो चुकी है। वहीं मिस्टर बजाज यानी करण सिंह ग्रोवर अब इस शो से अलविदा ले रहे है। बताया जा रहा है कि मेकर्स मिस्टर बजाज के रोल को अब और खींचना नहीं चाहते। इसलिए अब इस रोल को वो जल्द ही खत्म कर देंगे।
5- 'नच बलिए 9' की खबरें- स्टाप प्लस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ा एक प्रोमो जारी किया है। जिसमें रविना टंडन अक्षय कुमार का 'बाला चैलेंज' एसेप्ट कर रही है। प्रोमो में रविना टंडन 'शैतान का साला बाला' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
6- टीआरपी की शामिल शो- टीआरपी के लिस्ट में 'कुंडली भाग्य' इस हफ्ते पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', तीसरे नंबर 'छोटी सरदारनी' जबकि चौथे नंबर पर 'सुपरस्टार सिंगर' और पांचवें नंबर पर 'कुमकुम भाग्य' ने कब्जा जमाया है।
7- 'लाल कप्तान' फिल्म का रिव्यू- फिल्म में सैफ अली खान फिल्म में नागा साधु के किरदार में है। फिल्म देखने के बाद लोगों का कहना है कि मूवी में एक एक्सपेरिमेंट किया गया है। जो उन्हें पसंद नहीं आया। फिल्म की पूरी कहानी बदला लेने पर ही दिखाई गई है। धीरे और बोरिंग होने के चलते कई दर्शक बीच में ही उठ कर चले गए।
8- सैफ और आमिर एक साथ आएंगे नजर- बॉलीवुज एक्टर आमिर खान और सैफ अली खान दोनों 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' हॉलीवुड मूवी की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को अदवैत चंदन डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में करीना कपूर खान भी नजर आएंगे। लेकिन खास बात ये है कि वो आमिर खान की हीरोइन होंगी।
9- 'जर्सी' फिल्म में रश्मिका मंदाना- शाहिज कपूर की अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' में रश्मिका मंदाना नजर आ सकती है। लेकिन अभी तक इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल अकाउंसमेंट नहीं हुआ है, क्योंकि मेकर्स रश्मिका के फीस से सहमत नहीं है। फीस को लेकर दोनों के बीच बातचीत जारी है।
10- रिद्धिमा कपूर के हॉट फोटोज वायरल- रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर का फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमें वो एक्सरसाइड करती हुई नजर आ रही है। फोटोज देख साफ है कि रिद्धिमा अपनी हेल्थ को लेकर काफी अलर्ट है। आपको बता दें कि रिद्धिमा इंटीरियर डिजाइनर और फैशन डिजाइनर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App