तनुश्री को मिले दो कानूनी नोटिस, कहा- अपने साथ हुए अत्याचार की कीमत चुका रही हूं
विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता को 2 कानूनी नोटिस भेजे हैं। बता दें कि तनुश्री ने एएनआई को दिए बयान में कहा है कि मुझे कल दो नोटिस मिले हैं।

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता को 2 कानूनी नोटिस भेजे हैं। बता दें कि तनुश्री ने एएनआई को दिए बयान में कहा है कि मुझे कल दो नोटिस मिले हैं।
I have been slapped with two legal notices today (October 3). One from Nana Patekar & another from Vivek Agnihotri. This is the price you pay for speaking out against harassment, humiliation&injustice in India: Tanushree Dutta (File pic) pic.twitter.com/cpRMNbFIqB
— ANI (@ANI) October 3, 2018
तनुश्री आगे कहती हैं कि मै अपने साथ हुए अत्याचार, यौन उत्पीड़न की कीमत चुका रही हूं। बता दें कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर गलत तरीके से छुने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में यह मुद्दा छा गया।
अब जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे हर दिन कोई न कोई परत खुल कर सामने आ रही है। हाल ही में अस्सिटेंट डायरेक्टर सत्यजीत ने अपने फेसबुक वॉल पर विवेक अग्निहोत्री के बचाव में एक पोस्ट लिखा है।
सत्यजीत लिखते हैं कि तनुश्री ने विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने तनुश्री को कपड़े उतारकर डांस करने को कहा था। लेकिन कई भला ऐसा क्यों कहेगा। यह सवाल सत्यजीत ने तनुश्री से पूछा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App