Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

#MeToo ''लेस्बियन'' कहने पर राखी सावंत पर बरसीं तनुश्री, पलटवार कर राखी को अनपढ़ और चरित्रहीन करार दिया

तनुश्री-राखी सावंत विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोई न कोई एक-दूसरे पर आरोप लगा रहा हैं। अब तनुश्री ने राखी सावंत पर कई आरोप लगाए हैं।

#MeToo लेस्बियन कहने पर राखी सावंत पर बरसीं तनुश्री, पलटवार कर राखी को अनपढ़ और चरित्रहीन करार दिया
X

तनुश्री-राखी सावंत विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोई न कोई एक-दूसरे पर आरोप लगा रहा हैं। हाल ही में तनुश्री ने राखी सावंत पर आरोप लगाया है। तनुश्री ने राखी सावंत पर चरित्रहीन औरत करार दिया है।

साथ ही तनुश्री आगे कहती हैं कि राखी एक दम क्लासलेस औरत हैx। तनुश्री आगे कहती हैं कि राखी पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकती हैं। मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा से ही बडी ही सावधानी से अपने फ्रेंड्स बनाने को कहा है।

तनुश्री आगे कहती हैं कि मैं उन सभी लोगों को अपना दोस्त नहीं बनाती जिससे मुझे लगता है कि वह मेरे लिए ठीक नहीं है। राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तनुश्री पर कई संगीन आरोप लगाए थे।

गौरतलब है कि राखी सावंत ने तनुश्री पर 'लेस्बियन' होने का आरोप लगाया था। राखी आगे कहती हैं कि तनुश्री ने उनका कई बार रेप किया था। वह अंदर से एक लड़का हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story