जब सुष्मिता सेन को महेश भट्ट ने पब्लिकली किया था जलील, बुरी तरह से भड़क गई थीं एक्ट्रेस
1994 में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ख़िताब जीत चुकी सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज भले ही कम फिल्मों में नजर आती हैं लेकिन लगातार सुर्खियों में रहती हैं। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस के पास कोई एक्सपीरियंस नहीं था और वह एक्टिंग में करियर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थीं।

1994 में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ख़िताब जीत चुकी सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज भले ही कम फिल्मों में नजर आती हैं लेकिन लगातार सुर्खियों में रहती हैं। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस के पास कोई एक्सपीरियंस नहीं था और वह एक्टिंग में करियर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थीं। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के प्रपोजल पर सुष्मिता ने 1996 में फिल्म 'दस्तक' से इंडस्ट्री में कदम रखी। हाल ही में, अभिनेत्री ने 'दस्तक' के सेट पर अपने शुरुआती अनुभव के बारे में खुलासा किया।
कैमरे पर इस तरह मिस यूनिवर्स बन रही हो
उन्होंने बताया कि उस समय सेट पर महेश भट्ट ने मेरे उपर पब्लिकली अटैक किया था। ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए सुष्मिता ने कहा, "वह एक शानदार निर्देशक हैं, यह मैं जरुर कहूंगी क्योंकि फिल्म की शूटिंग के समय उन्होंने मेरी हिचक तोड़ने के लिए 40 मीडिया पर्सन और 20 प्रोडक्शन असिस्टेंट के सामने उन्होंने मुझपर अटैक किया। मैं रोने लगी और बोलीं "मैंने आपसे कहा था कि मैं एक्टिंग नहीं कर सकती, आपने मुझे इसके लिए क्यों बुलाया, मुझे नहीं पता कि कैसे एक्टिंग करना है।" वहीं महेश भट्ट ने कहा, "कैमरे पर इस तरह मिस यूनिवर्स बन रही हो, 'क्या लेके आए हो। ये अपनी जान बचाने के लिए कुछ नहीं कर सकती।"
यह होता है गुस्सा, इसी की जरुरत है
सुष्मिता ने कहा कि वह इस घटना के बाद गुस्से में थीं और सेट से चली गईं। जिसके बाद महेश भट्ट ने मेरा हाथ पकड़ने की कोशिश की और मैं भड़क गई और कहा, "नहीं, आप मुझसे इस तरह बात मत करो।" मैं जा रही थी और फिर उन्होंने कहा कि यह होता है गुस्सा, इसी की जरुरत है, वापिस जाओ और कैमरे पर दिखाओ।" इंडस्ट्री को सुष्मिता ने 'बीवी नंबर 1', 'आंखें' और 'मैं हूं ना' जैसे कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। 2020 में, उन्होंने 'आर्या' नामक एक रोमांचक वेब सेरिज के साथ ओटीटी में कदम रखा। वह 2021 में शो के दूसरे सीज़न के लिए मुख्य भूमिका में लौटीं और एक तीसरा भाग भी पाइपलाइन में है।