सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की को स्टार संजना सांघी ने सुशांत के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
उनकी आखिरी फिल्म की हीरोइन संजना सांघी ने उनके लिए एक पोस्ट लिखा है। संजना सुशांत के साथ फिल्म “दिल बेचारा” से डेब्यू करने वाली है।

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे हुए एक हफ्ता हो गया है। उन्होंने 14 जून को अपने घर पर ही फांसी लगा कर अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया था। वह सिर्फ 34 साल के थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्में भी की थी। सुशांत के इस तरह सुसाइड करने को उनके फैंस और सभी लोग समझ नहीं पा रहे है। सब अचंभित है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो सुशांत को यह सब करना पड़ा। सब उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे है।
ऐसा ही कुछ उनकी आखिरी फिल्म की हीरोइन संजना सांघी ने उनके लिए लिखा है। संजना सुशांत के साथ फिल्म "दिल बेचारा" से डेब्यू करने वाली है। वह इस फिल्म में सुशांत के अपोजिट काम कर रही है। उन्होंने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए वचन लिया है कि वह उनकी अधूरी ख्वाहिशें पूरी करेंगी।
संजना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की है और लिखा है "जिसने भी कहा था कि वक्त के साथ घाव भर जाते हैं झूठ कहा था। कुछ ऐसा महसूस होता है कि वे बार-बार खुल रहे हैं इनमें से खून बह रहा है। उन लम्हों का जो हमेशा के लिए यादें बनकर रह जाएंगे। एक साथ हंसी का जो अब कभी नहीं होने वाली उन प्रश्नों के जो अनुत्तरित रह गए। उस अविश्वास का जो अब बढ़ता ही जा रहा है लेकिन यह घाव अपने साथ एक फिल्म भी लिये हुए हैं। एक तोहफा जिसे अभी भी सबको देखना है।"
संजना ने आगे लिखा "वह घाव जो अपने साथ सपने योजनाएं और इच्छाएं लिए हुए हैं। अपने देश के बच्चों के लिए उनकी शिक्षा के लिए और बेहतर भविष्य के लिए जो पूरी होंगी। घाव जिसमें हर कलाकार के लिए एक अंतहीन रचनात्मक उत्साह का जुनून होता है। वे घाव जिनमें एक ऐसी दुनिया की आशा है जो ईमानदारी, अखंडता, दयालुता को बनाए रखने का वादा करती है और व्यक्तित्व को गले लगाती है. सभी विषाक्तता से छुटकारा देती है। मैं यह प्रतिज्ञा करती हूं कि इन सपनों में से प्रत्येक को पूरा करने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगी जैसा कि आप मुझसे चाहते थे। इस बात को छोड़कर कि आपने वादा किया था कि हम यह सब एक साथ करेंगे।"
View this post on InstagramA post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) on
इससे पहले भी संजना ने एक सुशांत की मौत के बाद एक वीडियो शेयर किया था जिसमे वह बहुत भावुक नजर आयी थी।
यहां देखें वह वीडियो:
View this post on InstagramA post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) on