Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Super Dancer Chapter 4: शो के सेट पर शिल्पा शेट्टी ने किया जोरदार गरबा, वीडियो शेयर कर दिया नवरात्र पर मूलमंत्र

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के मनोरंजन का भरपूर ध्यान रखती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' को जज करती हुईं नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के सेट पर गरबा करती हुई दिखाई दे रही हैं।

Super Dancer Chapter 4: शो के सेट पर शिल्पा शेट्टी ने किया जोरदार गरबा, वीडियो शेयर कर दिया नवरात्र पर मूलमंत्र
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के मनोरंजन का भरपूर ध्यान रखती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) को जज करती हुईं नजर आ रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर रिएलिटी शो के सेट पर हुई मस्ती शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर गरबा करती हुई दिखाई दे रही हैं। शिल्पा इस वीडियो में गरबा को फुल ऑन एंजॉय करती नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा केसरियो गाने पर कंटेस्टेंट के साथ गरबा करती हुई दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "#ShilpaKaMantra नवरात्र में जब भी आप शंका में हो गरबा करो। आए हालो...।" एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर अबतक लाखों लाइक्स आ चुके हैं।

शिल्पा हर त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाती है, फिर चाहें वो गणपति की पूजा हो या नवरात्री। एक्ट्रेस ने इस वीडियो से पहले इंस्टा पर एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें शिल्पा अपने दोनों बच्चों के साथ माता की आरती करती हुर्ई नजर आ रही थी। इस वीडियो में एक्ट्रेस और उनके बच्चे सभी केसरिया रंग के कपड़े पहने हुए नजर आ रहे थे। शिल्पा के इस वीडियो को उनके फैंस ने खूब पसंद किया था और इस पर मिलियंस लाइक्स आ चुकें हैं।

और पढ़ें
Next Story