सनी लियोनी को नहीं फिट हो रही उनकी ड्रेस, एक्ट्रेस को सताया मोटा होने का डर, देखें वीडियो
हाल ही में सनी लियोनी ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’(MTV Splitsvilla) के सेट से आया है।

सनी लियोनी को नहीं फिट हो रही उनकी ड्रेस, एक्ट्रेस को सताया मोटा होने का डर
बॉलीवुड में अपनी हॉट एंड बोल्ड इमेज से मशहूर सनी लियोनी(Sunny Leone) सोशल मीडिया सेंसेशन है। अक्सर वह अपनी वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सनी ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला'(MTV Splitsvilla) के सेट से आया है। जहां एक्ट्रेस की पूरी टीम एक काम को करने में जुटी हुई है। देखिए सनी की वीडियो
दरअसल सनी की इस वीडियो में 3 लोग मिलकर एक ड्रेस पहनने में उनकी मदद कर रहे हैं। तीनो मिलकर भी सनी को उस ड्रेस को पहनाने में नाकाम हो जाते हैं। सनी लेस पैटर्न में यलो कलर के गाउन में फिट होने की कोशिशों में लगी हुई है। वीडियो में सनी एक तरफ बार-बार कह रही है कि ताकत लगाओ, जोर से बंद करो। पर ड्रेस पहनाने में लगे तीनों लोग हार मान जाने हैं। लास्ट में जब ड्रेस की ज़िप बंद नहीं हो पाती तो सनी को यह मानना पड़ता है कि वो वेस्ट से मोटी हो गईं हैं। वेस्ट पर थोड़ा फैट होने के कारण सनी ड्रेस में फिट नहीं हो पा रही हैं।
बता दे कि इन दिनो सनी लियोनी को काफी स्ट्रेस हैं। कुछ समय पहले ही सनी नें अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने बच्चों की वजह से काफी स्ट्रेस में हैं। एक्ट्रेस ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि घर से काम करने का एक फायदा है, वह है घर पर रह कर सभी के साथ समय बिताना। सनी इस कोरोना महामारी के चलते पूरा समय अपने बच्चों को दे पा रही हैं और उनका ख़ास ख्याल भी रख रही हैं। सनी ने कहा 'मैं हमेशा अपने बच्चों के आस-पास रहना चाहती हूं, इसलिए मैं अपने काम और वर्क आउट का ऐसा शेड्यूल तैयार करती हूं, जिसमें मेरी नजर उन पर भी रहे।'