माधुरी दीक्षित से मिलकर ''डोला'' सनी देओल का दिल, कहा- 440 वॉल्ट की....
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिन पर बढ़ती उम्र का कोई असर नहीं दिखता। उनमें से माधुरी दीक्षित नेने भी हैं। वो आज भी उतनी ही ग्रेसफुल, खूबसूरत नजर आती हैं, जितनी पहले नजर आती थीं।

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिन पर बढ़ती उम्र का कोई असर नहीं दिखता। उनमें से माधुरी दीक्षित नेने भी हैं। वो आज भी उतनी ही ग्रेसफुल, खूबसूरत नजर आती हैं, जितनी पहले नजर आती थीं।
इसे भी पढ़ेः Video: पूर्णा पटेल की शादी में सलमान खान ने किया ऐसा डांस, तेजी से हो रहा है वायरल
हाल ही में मैं माधुरी से एक अवार्ड फंक्शन में मिला, इस दौरान भी उनकी चार सौ चालीस वोल्ट की मुस्कुराहट ने मुझे उन दिनों की याद दिला दी, जब हमने साथ फिल्में की थीं।
मैंने उनके साथ कई फिल्में की हैं, जैसे ‘त्रिदेव’, ‘वर्दी’ और ‘ये रास्ते हैं प्यार के’। इन फिल्मों के करते समय मेरा माधुरी के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा था। वह बहुत ही प्रोफेशनल हैं और मेहनती भी हैं।
वह स्वभाव से डाउन टू अर्थ हैं। माधुरी का स्वभाव इतना अच्छा है कि उनके साथ वक्त का पता ही नहीं चलता। मैंने उनके साथ जितना भी समय गुजारा है, इस दौरान उनका व्यवहार बहुत ही शालीन पाया। वो शांत स्वभाव के होने के साथ मजाकिया भी बहुत हैं। मैंने कभी उनको किसी पर गुस्सा होते नहीं देखा।
इसे भी पढ़ेः जब नहाते वक्त डिम्पल कपाडिया का सरक गया था तौलिया, फिर उठानी पड़ी शर्मिंदगी
माधुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं, जिनके साथ मैंने काम करते वक्त बहुत एंज्वॉय किया। आज भी मैं उनकी बहुत रेस्पेक्ट करता हूं। मैं दिल से चाहता हूं कि वो एक बार फिर फिल्मों में एक्टिव हों।
आज भी अगर माधुरी फिल्मों में एक्टिव हुईं तो सबको पीछे छोड़ देंगी। उनके अभिनय और डांस में आज भी उतना ही दमखम है, जितना उस वक्त था जब वह नंबर वन की पोजीशन पर थीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App