बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान बनी मां, नये साल पर घर आया नन्हा मेहमान
बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान ने न्यू ईयर के मौके पर बच्चे को जन्म दिया है। सुनिधि ने म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की थी।

बॉलीवुड की फेमस सिंगर सुनिधि चौहान के लिए नये साल की शुरूआत बेहद खास ढ़ंग से हुई है। अपनी जादुई आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली गायिका सुनिधि चौहान मां बन गई हैं।
आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनिधि चौहान ने 1 जनवरी यानी सोमवार को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है।
बेटे को दिया जन्म-
आपको बता दें कि सुनिधि चौहान ने बेटे को जन्म दिया है और डॉ़क्टर रंजना धानु ने इस खबर की पुष्टि करते हुआ कहा है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
1 जनवरी की शाम 5:30 बजे सुनिधि ने अपने इस बच्चे को जन्म दिया है। नये साल के मौके पर घर में इस नन्हें मेहमान को सुनिधि और उनके पति हितेश तो खुश हैं ही साथ ही सुनिधि के फैन भी काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ेंः सलमान के प्यार में फिर पड़ी ऐश्वर्या राय, 'दिन और रात' कर देंगी एक
हितेश सोनिक से की थी शादी-
सुनिधि चौहान ने मशहूर म्यूजिक कम्पोजर हितेश सोनिक से शादी रचाई थी। सुनिधि ने अपने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि बच्चे को लेकर एक्साइटेड होने के साथ-साथ नर्वस भी हैं।
सुनिधि ने यह भी स्वीकार किया था कि मां बनना इस धरती पर सबसे मैजिकल और खूबसूरत एहसास है। उन्होंने कहा था किसी भी औरत के लिया मां बनना सबसे बड़ी खुशी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App