Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Sunday Special: शमिता- राकेश के अलावा जानिए उन Bigg Boss कप्ल्स के बारें में जो शो के दौरान आए काफी करीब

इस समय 'बिग बॉस ओटीटी' का टेलिकास्ट डिजीटल प्लेटफॉर्म वूट पर हो रहा है। इस शो की शुरुआत हुई तो इसमे कन्केशंस बनाए गए। शो के दौरान इन्हीं में से एक कपल शमिता शेट्टी और राकेश बापट काफी करीब आ गए हैं। शो से इनकी कभी प्यार और कभी तकरार की वीडियोज़ और फोटोज़ सामने आती रहती हैं। लेकिन रिएलिटी शो में ऐसा कुछ पहली बार नहीं हुआ है। आज की स्पेशल स्टोरी में हम उन्हीं जोड़ियों की बात करेंगे जो शो के दौरान बनी और काफी फेमस भी हुईं थी।

Sunday Special: शमिता- राकेश के अलावा जानिए उन Bigg Boss कप्ल्स के बारें में जो शो के दौरान आए काफी करीब
X

इस समय 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) का टेलिकास्ट डिजीटल प्लेटफॉर्म वूट पर हो रहा है। इस शो की शुरुआत हुई तो इसमे कन्केशंस बनाए गए। शो के दौरान इन्हीं में से एक कपल शमिता शेट्टी और राकेश बापट काफी करीब आ गए हैं। शो से इनकी कभी प्यार और कभी तकरार की वीडियोज़ और फोटोज़ सामने आती रहती हैं। लेकिन रिएलिटी शो में ऐसा कुछ पहली बार नहीं हुआ है। इस शो से पहले भी कई बार ऐसे ही कप्ल्स की करीबियों की कई वीडियोज़ वायरल होती आ रही हैं। आज की स्पेशल स्टोरी में हम उन्हीं जोड़ियों की बात करेंगे जो शो के दौरान बनी और काफी फेमस भी हुईं थी।

1. राकेश बापट और शमिता शेट्टी (Raqesh Bapat and Shamita Shetty)


'बिग बॉस ओटीटी' में कंटेस्टेंट को एक दूसरे के करीब आते देखा गया है। इन कप्ल्स में सबसे ज्यादा जो फेमस हुए वो हैं राकेश बापट और शमिता शेट्टी। शो के दौरान दर्शकों ने इनके बीच प्यार और तकरार दोनों को ही नोटिस किया होगा। कभी राकेश प्यार से शमिता को हग करते हुए किस करने के लिए बोलते हैं, तो कभी शमिता उनसे नाराज़ होकर के झगड़ा करती हुईं नजर आती हैं। शो के लास्ट वीक में इन दोनों के बीच प्यार और तकरार सब कुछ ही हो चुका है। इसके साथ ही दोनों ने शो में बाहर भी ऐसे ही रहने के बारें में भी बोला है।

2. एजाज खान और पवित्रा पुनिया (Eijaz Khan and Pavitra Punia)


लवबर्ड्स एजाज खान और पवित्रा पुनिया जो आज एक खूबसूरत कपल है 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में ही मिलें थे। शो के दौरान गलतफहमी और बहस के बीच दोनों में प्यार हो गया और अब दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दर्शकों ने उनके ऑनस्क्रीन प्रपोजल को भी देखा। एजाज ने प्रपोज किया तो पवित्रा ने हां कह दी।

3. तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली ( ​Tanishaa Mukerji and Armaan Kohli)


तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली का रिश्ता 'बिग बॉस 7' (Bigg Boss 7) में दिखाए जाना वाला सबसे सेंसेशनल मुद्दा था। शो में इस कपल की इंटिमेसी काफी चर्चा में रही थी। इनका रोमांस उस लेवल तक पहु्ंच गया था जहां शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को इस बारें में इन्हें वॉर्निंग देनी पड़ी थी।

4. गौहर खान और कुशाल टंडन (Gauahar Khan and Kushal Tandon)


'बिग बॉस 7' में ही गौहर खान और कुशाल टंडन का प्यार परवान चढ़ा था। शो में उनकी करीबियों ने न सिर्फ दर्शकों को शो से बांधे रखा बल्कि इसे अच्छी खासी टीआरपी भी दिलावायी थी। दोनों ने इस डेटिंग को शो से बाहर होकर भी जारी रखा जिससे लोगों को लगने लगा कि इनकी जोड़ी वाकई में असली थी। हालांकि दोनो का ये रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और दोनों अलग हो गए। इसके बाद गौहर ने जैद दरबार के साथ शादी कर ली।

5. करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल (Karishma Tanna and Upen Patel)


टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और एक्टर उपेन पटेल को भी 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के घर में प्यार हो गया था। शो के दौरान ही उन्होंने डेटिंग भी शुरू कर दी। इसके बाद दर्शकों ने इन्हे इंटिमेट होते हुए भी देखा था। कुछ समय तक उनका रिश्ता बाहर भी चला लेकिन आखिरकार दोनों का ब्रेक- अप हो गया।

6. डिआंड्रा सोरेस और गौतम गुलाटी (Diandra Soares and Gautam Gulati)


'बिग बॉस' (Bigg Boss 8) के दर्शकों ने 8वें सीजन में गौतम गुलाटी और डायंड्रा सोरेस के बीच कुछ धमाकेदार रोमांस को नोटिस किया। 'बिग बॉस' के घर में उनके निजी पलों को कई बार कैमरे में कैद किया गया। उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री ने उस दौरान उन्हे कई बार हेडलाइन्स में ला दिया था।

7. रोशेल राव और कीथ सेक्वेरा (​Rochelle Rao and Keith Sequeria)


रोशेल राव और कीथ सेक्वेरा भी उन्ही जोड़ियों में से एक है जो 'बिग बॉस' के दौरान बनी थी। रोशेल और कीथ ने साबित कर दिया कि शो में भी प्रतियोगियों के बीच सच्चा प्यार पनप सकता है। आज खुशी- खुशी दोनो शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं। 'बिग बॉस' से उनकी स्विमिंग पूल की फोटो काफी वायरल हुई थी।

8. राहुल महाजन और पायल रोहतगी (Rahul Mahajan and Payal Rohatgi)


राहुल और पायल 'बिग बॉस' के घर के उन जोड़ों में से एक थे, जिन्होंने अपनी धमाकेदार केमिस्ट्री के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्हें अक्सर शो में इंटिमेट होते देखा गया था और उनकी इंटिमेसी शो के दूसरे सीज़न के सबसे चर्चित विषयों में से एक थी। बाद में राहुल घर में पूजा बेदी के साथ रोमांस करते भी नजर आए थे।

9. वीना मलिक और अश्मित पटेल (Veena Malik and Ashmit Patel)


वीना मलिक और अश्मित पटेल के रोमांस ने 'बिग बॉस' के घर का माहोल भी काफी रोमांटिक कर दिया था। दोनों की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। कई बार दोनों को शो पर इंटिमेट होते हुए देखा गया था जिसके कारण इनको ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा था।

और पढ़ें
Next Story