नए कीर्तिमान की ओर वरूण-अनुष्का की ''सुई-धागा'', तीन दिन की कमाई ने निकाला बजट, जानें कुल कलेक्शन
वरूण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ''सुई धागा'' बॉक्स ऑफिस पर हल्लाबोल रही है। ''सुई धागा'' बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई कर रही है। फिल्म फिल्मी बाजार में सुपरहिट साबित हुई है।

वरूण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुई धागा' बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल रही है। 'सुई धागा' बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई कर रही है। फिल्म फिल्मी बाजार में सुपरहिट साबित हुई है।
बता दें कि फिल्म ने 3 दिनों में करीब 36 करोड़ की कमाई की है। जबकि फिल्म का चौथा दिन कमाई के लिहाज से सही नहीं था। फिल्म ने चौथे दिन 8 करोड़ के करीब की कमाई की।
#SuiDhaaga witnesses EXCELLENT GROWTH... Day 2 + Day 3 biz is a clear indicator that its target audience [families] have helped multiply the biz... Day 3 is *almost double* of Day 1... Fri 8.30 cr, Sat 12.25 cr, Sun 16.05 cr. Total: ₹ 36.60 cr [2500 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2018
Sui Dhaga Box Office Collection Day 1: 8 करोड़ 30 लाख
Sui Dhaga Box Office Collection Day 2: 12 करोड़ 25 लाख
Sui Dhaga Box Office Collection Day 3: 16 करोड़ 5 लाख
Sui Dhaga Box Office Collection Day 4: 8 करोड़ (लगभग)
फिल्म 'सुई धागा' ने अपने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ का बिजनेस किया था। बता दें कि फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के 'मेड इन इंडिया' कैम्पेन पर बनाई गई है। कहा जा रहा है कि सुई धागा का 30 करोड़ के करीब का बिजनेस था।
फिल्म 'सुई धागा' को शरद कटारिया ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को मनीष शर्मा और आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। शरद कटारिया हमेशा अपनी मोटिवेशनल कहानियों को लेकर ही जाने जाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App