इस डायरेक्टर के ऑफिस में स्पॉट की गईं सुहाना खान, जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू!
दरअसल उन्हें शुक्रवार की रात डायरेक्टर जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके बाद से ही उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।

भाई आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद बहन सुहाना ने किया पहला पोस्ट, जानें किसे कहा - 'I Love You' (फोटो:इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने फैशन तो कभी तस्वीरों के कारण वो चर्चाओं में बनी रहती हैं। सुहाना किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम पॉपुलर नहीं है। उनके लाखों में फैंस हैं, और सोशल मीडिया पर तो उनके फैंस की भरमार है। फिलहाल इन दिनों गॉसिप के गलियारों से खबर आ रही है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।
बॉलीवुड में कर सकती हैं डेब्यू
दरअसल उन्हें शुक्रवार की रात डायरेक्टर जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके बाद से ही उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। वहीं इस बार भी वह अपने ड्रेसिंग स्टाइल के कारण काफी लाइमलाइट में है। इस दौरान वह व्हाइट टैंक टॉप कार्गो पैंट्स में नजर आईं। हालांकि, पिछले दिनों खबरें आ रही थीं कि वह जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। इसलिए उनका जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया जाना इस बात के संकेत हैं कि उनके डेब्यू की खबर पक्की है।
शॉर्ट फिल्म में किया जबरदस्त
खैर जो भी हो, फैंस को सुहाना की पहली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वो दिन दूर नहीं जब इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगा। गौरतलब है कि सुहाना अपने पिता शाहरुख खान के नक्शे कदम पर बॉलीवुड में अपना करियर बनाएंगी। इससे पहले भी सुहाना ने एक शॉर्ट फिल्म की थी। शॉर्ट फिल्म 'द ग्रेट पार्ट ऑफ ब्लू' में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।