Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

The Archies में बॉलीवुड ने उतारी 'स्टारकिड्स की फौज', जोया अख्तर की फिल्म का टीजर जारी

हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) स्टारर 'द आर्चीज' (The Archies) का।

The Archies में बॉलीवुड ने उतारी स्टारकिड्स की फौज, जोया अख्तर की फिल्म का टीजर जारी
X

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर बहुत जल्द एक फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के निर्देशन में बन रही यह फिल्म कई मायनों में खास है। दरअसल इस फिल्म से बॉलीवुड के तीन स्टारकिड्स डेब्यू कर रहे हैं। वहीं हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) स्टारर 'द आर्चीज' (The Archies) का।

इस फिल्म का कास्ट अनाउंसमेंट ट्रेलर काफी मजेदार है। इस ट्रेलर में स्टारकिड्स काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में सुहाना खान वेरोनिका लॉज के रोल में, अगस्त्य आर्ची एंड्रयूज और खुशी 'बेटी कूपर' के रोल में नजर आएंगी। कास्ट अनाउंसमेंट ट्रेलर में सभी किरदार काफी खुश नजर आ रहे हैं और वे साथ में जंगल में चिल करते हैं। स्टार किड्स के अलावा, इस ओटीटी फिल्म में डॉट, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी हैं।

क्लासिक हाई स्कूल एंटरटेनर के सभी अवयवों के साथ 'द आर्चीज़' सीरीज़ में एक रेट्रो वाइब है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। सुहाना ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा, "पुराने स्कूल जैसा कुछ नहीं है, अपने गिरोह को पकड़ो क्योंकि आर्चीज जल्द ही आ रहे हैं।" वहीं इस फिल्म को लेकर जोया अख्तर नेएक बयान में कहा था, "मैं आर्चीज को जीवंत करने का मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं। लेकिन मैं थोड़ा नर्वस भी हूं।"

और पढ़ें
Next Story