Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब इस बॉलीवुड सिंगर ने ''अजान'' को बताया कानफोड़ू, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

सुचित्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अज़ान को लेकर टिप्पणी की है।

अब इस बॉलीवुड सिंगर ने अजान को बताया कानफोड़ू, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
X

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के बाद अब अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान को कानफोड़ू बताया है। बीते दिनों सोनू निगम ने अज़ान को लेकर टिप्पणी की गई है। अब सिंगर सुचित्रा को अजान के लाउडस्पीकर से परेशान होना पड़ा है।

रविवार 23 जुलाई को सुचित्रा ने सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर अज़ान को लेकर टिप्पणी की थी। कई ट्विटर यूजर्स ने भी सुचित्रा के अज़ान को लेकर किए गए ट्वीट की काफी निंदा की है।

गायिका ने लिखा था सुबह 4.45 पर घर पहुंची हूं और अज़ान की आवाज़ से मेरे कान फट रहे है। इससे ज्यादा बेवकूफू तो कोई हो ही नहीं सकती है जिसमें किसी पर जबरदस्ती कट्टर तरीके से धार्मिकता थोपी जाती है।

गायिका सुचित्रा ने अपने एक बयान में कहा कि मैं सुबह ब्रहममुहुर्त में अपने अनुसार उठती हूं और अपने तरीके से पूजा-पाठ करती हूं।

इसके साथी ही सुचित्रा ने कहा कि मैं सुबह रियाज़ और योगा भी करती हूं इसलिए मुझे किसी भी तरह के सार्वजनिक लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं है जो कि मुझे मेरे भगवान और कृतव्य के बारे में बताए।

अन्य समय में अज़ान को लेकर किसी को कोई परेशानी नहीं है लेकिन सुबह उठते समय अज़ान सुनना असभ्य है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story