अब इस बॉलीवुड सिंगर ने ''अजान'' को बताया कानफोड़ू, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
सुचित्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अज़ान को लेकर टिप्पणी की है।

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के बाद अब अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान को कानफोड़ू बताया है। बीते दिनों सोनू निगम ने अज़ान को लेकर टिप्पणी की गई है। अब सिंगर सुचित्रा को अजान के लाउडस्पीकर से परेशान होना पड़ा है।
रविवार 23 जुलाई को सुचित्रा ने सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर अज़ान को लेकर टिप्पणी की थी। कई ट्विटर यूजर्स ने भी सुचित्रा के अज़ान को लेकर किए गए ट्वीट की काफी निंदा की है।
came home at 4.45 am 2 most aggressive/ ear shattering call of azaan. Nothing more lowlife & dumb than such extreme imposed religiousity
— Suchitra (@suchitrak) July 23, 2017
गायिका ने लिखा था सुबह 4.45 पर घर पहुंची हूं और अज़ान की आवाज़ से मेरे कान फट रहे है। इससे ज्यादा बेवकूफू तो कोई हो ही नहीं सकती है जिसमें किसी पर जबरदस्ती कट्टर तरीके से धार्मिकता थोपी जाती है।
@suchitrak I live in an otherwise quite locality but the temple nearby has been playing songs on loud speaker thru the day. It's OK with me. https://t.co/uEL1b0Eg8s
— muralidharan (@muralidg) July 23, 2017
गायिका सुचित्रा ने अपने एक बयान में कहा कि मैं सुबह ब्रहममुहुर्त में अपने अनुसार उठती हूं और अपने तरीके से पूजा-पाठ करती हूं।
While Hindoo celebs raise voice agnst Azaan,
— Sagarika (@GhoseGiri) July 23, 2017
I remind dem its good to wakeup at BrahmaMuhurt acc to Hinduism.
Azaan only helps to do so... https://t.co/erXoojTOyO
इसके साथी ही सुचित्रा ने कहा कि मैं सुबह रियाज़ और योगा भी करती हूं इसलिए मुझे किसी भी तरह के सार्वजनिक लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं है जो कि मुझे मेरे भगवान और कृतव्य के बारे में बताए।
अन्य समय में अज़ान को लेकर किसी को कोई परेशानी नहीं है लेकिन सुबह उठते समय अज़ान सुनना असभ्य है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App