श्रीदेवी की मौत की होगी जांच, बोनी कपूर का लिया जा सकता है बयान
दुबई के होटल में शनिवार रात करीब ग्यारह बजे हुई मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की मौत की जांच की जाएगी।

दुबई के होटल में शनिवार रात करीब ग्यारह बजे हुई मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की मौत की जांच की जाएगी। दुबई पुलिस ने ये केस सरकारी वकील को सौंप दिया है।दुबई पुलिस श्रीदेवी के पति फिल्मकार बोनी कपूर का बयान लिया जा सकता है।
Dubai Police has transferred the case to Dubai Public Prosecution, which will carry out regular legal procedures followed in such cases: Govt of Dubai Media Office #Sridevi
— ANI (@ANI) February 26, 2018
श्रीदेवी की मौत का रहस्य चल रहा था जोकि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद खत्म हो गया है। रिपोर्ट में श्रीदेवी की मौत की वजह साफ हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी की मौत बाथटब में डूबने से हुई है।
दअसल श्रीदेवी को पहले हार्ट अटैक आया और वह बहदवास होकर बाथटब में गिर गईं, जिसेक बाद उनकी मौत हो गई। श्रीदेवी के खून के अंदर अल्कोहल के अंश भी पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- फॉरेंसिक रिपोर्ट में श्रीदेवी की मौत का खुला रहस्य, बाथटब में डूबने से हुई मौत
बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई, दुबई स्थित गल्फ न्यूज ने आज यह जानकारी दी। अखबार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यूएई सरकार की फोरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में मौत की वजह दुर्घटनावश डूबना बताई गई है। पोस्ट के साथ फोरेंसिक रिपोर्ट की एक कॉपी भी लगाई गई है, जिसपर यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय और दुबई के निवारक दवा निदेशक की मुहर लगी है।
अखबार का यह भी कहना है कि श्रीदेवी शराब के नशे में बाथटब में गिर गईं और डूब गईं। 54 साल की श्रीदेवी की शनिवार को देर रात दुबई के एक होटल में मौत हो गई थी। वह एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने यहां आई थीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App