कॉमेडियन कपिल शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, आपत्तिजनक ट्वीट मामले में एफआईआर दर्ज
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी पूर्व मैनेजर नीति, प्रीति और पत्रकार विक्की लालवानी पर ब्लैकमेलिंग और वसूली का आरोप लगाया। जिसके बाद अब स्पॉटब्वॉय ई मीडिया संस्था के संपादक ने मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है।

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी पूर्व मैनेजर नीति, प्रीति और पत्रकार विक्की लालवानी पर ब्लैकमेलिंग और वसूली का आरोप लगाया। जिसके बाद अब स्पॉटब्वॉय ई मीडिया संस्था के संपादक ने मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है।
स्पॉटब्वॉय ई के संपादक से बदतमीजी
बता दें कि कपिल ने सोशल मीडिया पर स्पॉटब्वॉय ई के संपादक विक्की लालवानी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। यहीं नहीं उन्होंने उनकी बेटी को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
एएनआई के मुताबिक, संपादक वी लालवानी ने कहा कि शायद वो अपने खिलाफ कुछ खबरे से परेशान हैं। मैं सिर्फ अपना काम कर रहा था। मुझे फोन आया और फिर मुझे उलटा सीधा बोलने लगे। उन्होंने आगे कहा कि मेरी बेटी के खिलाफ भी अपमानजनक बातें कही।
कपिल ने ट्विटर पर लिखीं गालियां
बीते शुक्रवार को कपिल के ट्विटर पर ट्वीट देखकर फैन्स हैरान हो गए। जब अचानक उन्होंने ट्वीट पर गालियां लिखनी शुरू कर दी। इससे पहले उन्होंने सलमान खान की सजा के खिलाफ सिस्टम को कोसते हुए गुस्सा जाहिर किया था।
इसके बाद तो कपिल ने ट्वीट कर मीडिया को लेकर गंदी गंदी गालिायां दी। जिनमें दावा किया गया था कि उनका नया टीवी शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' हफ्तेभर में बंद हो जाएगा। कपिल ने इसे फेक न्यूज बताया। हालांकि, सभी ट्वीट्स थोड़ी देर में डिलीट कर दिए गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App