''स्पाइडर मैन : फार फ्रॉम होम'' कब होगी रिलीज जानें, अब तक आ चुके हैं इतने पार्ट
हॉलीवुड की कुछ चुनिंदा ऐसी फिल्में हैं जिनका इंतजार छोटे बच्चों से लेकर बड़े भी करते हैं।''स्पाइडर मैन'' सीरीज का अगला पार्ट ''स्पाइडर मैन : फार फ्रॉम होम'' बनकर तैयार है और मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल कर दी है। जानिए फिल्म की रिलीज डेट से लेकर बाकी सब डिटेल के बारे में

हॉलीवुड की कुछ चुनिंदा ऐसी फिल्में हैं जिनका इंतजार छोटे बच्चों से लेकर बड़े भी करते हैं। होबिट, नार्निया,एवेंजर्स और स्पाइडर मैन ऐसी ही कुछ फिल्में हैं, जिनका इंतजार सबको हर साल रहता है। इसी कड़ी में नाम जुड़ने जा रहा है 'स्पाइडर मैन' की सीरीज का। इस फिल्म का अगला पार्ट 'स्पाइडर मैन : फार फ्रॉम होम' के नाम रिलीज होगा, जो इन गर्मी की छुट्टियों में देखने को मिलेगी।
तरण आदर्श ने फिल्म 'स्पाइडर मैन : फार फ्रॉम होम' के पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट और फिल्म के बारे में बाकी जानकारियों को शेयर किया।
स्पाइडर मैन सीरीज की अगली कड़ी 'स्पाइडर मैन : फार फ्रॉम होम' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। ये फिल्म 5 जुलाई 2019 को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
भारत में हॉलीवुड फिल्मों के विकसित होते बाजार की वजह से स्पाइडर मैन फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलगू भाषा में डब करके रिलीज किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Spider Man Spider Man Far From Home Spider Man poster Spider Man Far From Home poster Entertainment News Bollywood News Spider Man Far From Home release date Spider Man Far From Home cast Spider Man Far From Home scene Spider Man Far From Home old movie Spider Man Far From Home film Spider Man Far From Home movie Spider Man Far From Home action scene Spider Man home coming Spider Man part 1 Spider Man part 2 Spider Man part 3 Spider Man cast Spider Man series Spider Man awards