आयुष्मान खुराना की इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक में काम करेंगे धनुष
दक्षिण भारतीय फिल्म के स्टार कलाकार और रजनीकांत के दामाद धनुष इन दिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म द एक्सट्राऑरडिनरी जर्नी ऑफ द फकीर के रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसी फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे धनुष ने एक खास खबर वहां मौजूद लोगों से साझा की।

दक्षिण भारतीय फिल्म के स्टार कलाकार और रजनीकांत के दामाद धनुष इन दिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म द एक्सट्राऑरडिनरी जर्नी ऑफ द फकीर के रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसी फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे धनुष ने एक खास खबर वहां मौजूद लोगों से साझा की।
धनुष आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म अंधाधुन के रीमेक बनाने की सोच रहै है। धनुष ने कहा कि यह एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है, हम सभी ने इस फिल्म के राइट्स लेने की तैयारी भी शुरू कर दी है। यह एक ऐसी थ्रिलर फिल्म है जिसे तमिल में करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है।
धनुष ने इसी प्रमोशनल इवेंट पर अंधाधुन की रीमेक के अलावा एक और खुलासा किया कि उन्होंने एक हिन्दी फिल्म साइन की है जिसकी अधिकारिक घोषणा वह जल्द ही करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि धनुष की इस फिल्म का निर्देशन भी रांझणा के निर्देशक आनंद एल राय ही करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App