दूसरी शादी करने जा रही हैं रजनीकांत की बड़ी बेटी सौंदर्या, जानिए कौन है पति
सुपर स्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी सौंदर्या बेहद जल्द दूसरी शादी करने वाली हैं। वह बिजनेसमैन और एक्टर विशगन वंगामुड़ी से शादी करने वाली हैं। शादी चेन्नई में 11 फरवरी को होगी। शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। अपनी शादी की खुशियों को खुद सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Feb 2019 10:52 AM GMT
सुपर स्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की बड़ी बेटी सौंदर्या (Soundarya Rajnikanth) बेहद जल्द दूसरी शादी करने वाली हैं। वह बिजनेसमैन और एक्टर विशगन वंगामुड़ी (Vishagan Vanangamudi) से शादी करने वाली हैं। शादी चेन्नई में 11 फरवरी को होगी। शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। अपनी शादी की खुशियों को खुद सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
#OneWeekToGo #BrideMode #Blessed 😊😊😊🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #VedVishaganSoundarya #Family ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/fJYkHp8J1l
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) February 4, 2019
उन्होंने ट्रेडिशनल लुक में ट्विटर पर अपनी फोटो डाली है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने जो हैशटैग इस्तेमाल किए हैं उससे यह साफ पता चलता है कि वह शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने लिखा कि शादी की तारीख को अब सिर्फ एक हफ्ता बाकी है। अब ब्राइड मोड शुरू हो चुका है।
शादी की डिटेल्स की बात करें तो रस्मों की शुरुआत 10 फरवरी से होगी। 11 फरवरी को पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी होगी और 12 फरवरी को एक शानदार पार्टी होगी। रिसेप्शन पार्टी रजनीकांत के घर होगी। सौंदर्या की पहली शादी बिजनेस मैन अश्विन रामकुमार से हुई थी। आठ सालों तक साथ रहने के बाद वह साल 2016 में अलग हो गए थे। पहली शादी से सौंदर्या का एक बेटा वेद कृष्ण है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- soundarya rajnikanth soundarya rajnikanth News soundarya rajnikanth Wedding soundarya rajnikanth Marriage soundarya rajnikanth Second Marriage soundarya rajnikanth Twitter rajnikanth rajnikanth News rajnikanth Daughter julia michaels tahira kashyap vishagan vanangamudi soundarya rajinikanth rajnikanth soundarya ajinikanth marriage dhanush wife ashwin ramkumar vanjagar ulagam vishagan visakan actor rajinikanth daughter aishwarya dhanush ved vishagan kanikha kumaran vishagan actor aishwar
Next Story