Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

अक्षय कुमार ने कश्मीर में बच्चों के लिए किया ये बड़ा काम, डोनेट कर दिए 1 करोड़ रुपए

बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कश्मीर में एक स्कूल को फिर से बनाने के लिए एक करोड़ रुपए ( 1 crore) डोनेट किए है। खबरों की मानें तो अक्की 17 जुलाई को जम्मू एंड कश्मीर (Jammu and Kashmir) गए थे। वहां उन्होंने बीएसएफ (Border Security Force) के साथ समय गुजारा। एक्टर ने जब यहां एक टूटे हुए स्कूल को देखा तो उसे दोबारा बनवाने के लिए डोनेशन देने की इच्छा जाहिर की थी।

अक्षय कुमार ने कश्मीर के बच्चों के लिए किया ये बड़ा काम, डोनेट किए 1 करोड़ रुपए
X

अक्षय कुमार

बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कश्मीर में एक स्कूल को फिर से बनाने के लिए एक करोड़ रुपए ( 1 crore) डोनेट किए है। खबरों की मानें तो अक्की 17 जुलाई को जम्मू एंड कश्मीर (Jammu and Kashmir) गए थे। वहां उन्होंने बीएसएफ (Border Security Force) के साथ समय गुजारा। एक्टर ने जब यहां एक टूटे हुए स्कूल को देखा तो उसे दोबारा बनवाने के लिए डोनेशन देने की इच्छा जाहिर की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने मुंबई से ही स्कूल के शिलान्यास समारोह में शिरकत की। स्कूल का नाम अक्षय के पिता लेट हरिओम भाटिया (Hari Om Bhatia) के नाम पर रखा गया है। बीएसफ ने अपने ट्विवर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल के लिए फाउंडेशन स्टोन लगा दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी अक्षय कुमार कोविड के दौरान कई तरह के समाजिक कार्य कर चुके हैं। वह अक्सर अपने बिजी शेडयूल से समय निकालकर समाज के लिए काम करते रहते हैं। उनकी वाइफ ट्वींकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी कोविड की सेकेंड वेव के दौरान (Oxygen Concentrators) डोनेट किए थें।

अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह राोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की सूर्यवंशी (Sooryavanshi) फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ नजर आएंगे । इसके बाद वह रंजीत तिवारी (Ranjit Tiwari) की बेल बॉटम (Bell Bottom) में नजर आएंगे।



और पढ़ें
Next Story