सोनी राजदान ने भी ट्विटर पर शेयर किया सड़क 2 का फर्स्टलुक पोस्टर, डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी फिल्म
सड़क 2 1991 में आई फिल्म सड़क का रीमेक है। इस फिल्म में पहले भी पूजा भट्ट और संजय दत्त ने काम किया था। पहले भी इस फिल्म को महेश भट्ट ने ही बनाया था।

महेश भट्ट की पत्नी और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने अपनी बेटी आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म "सड़क 2" का पोस्टर ट्विटर पर डाला है। कल ही इस फिल्म का फर्स्टलुक पोस्टर जारी किया गया है।
इसके साथ साथ और भी फिल्मों का पोस्टर जारी किया गया है। इस फिल्म को सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म पर रिलीज़ किये जाने का फैसला किया गया है।
यह यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, आदित्य राय कपूर और गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे अदाकारी करते दिखाई देंगे।
यह फिल्म 1991 में आई "सड़क" फिल्म की रीमेक है। पहली सड़क फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट काम कर चुके है। फिल्म को डायरेक्ट महेश भट्ट कर रहे है और इस फिल्म के निर्माता है मुकेश भट्ट।
देखें सोनी राजदान का किया हुआ ट्वीट:
The iconic film continues it's journey..
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) June 30, 2020
This sequel to Sadak will take you on the ultimate pilgrimage.
The road to Kailash is the road to love.
Sadak 2 is the road to love @MaheshNBhatt @duttsanjay @PoojaB1972 @aliaa08 @DisneyplusHSVIP pic.twitter.com/URFOOvaVjK