Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सोनम कपूर ने बढ़ाया बॉलीवुड का मान ''Variety magazine '' ने अपनी लिस्ट में दिया स्थान

''Variety'' Magazine ने सोनम कपूर को showbiz की दुनिया में ग्लोबली इम्पैक्टफुल हस्तियों की लिस्ट में शामिल किया है। इतनी बड़ी हस्तियों की साथ अपना इंटरव्यू प्रकाशित होने से सोनम बहुत खुश हैं।

सोनम कपूर ने बढ़ाया बॉलीवुड का मान Variety  magazine  ने अपनी लिस्ट में दिया स्थान
X

American Entertainment Trade Magazine 'Variety' ने सोनम कपूर को showbiz की दुनिया में ग्लोबली इम्पैक्टफुल हस्तियों की लिस्ट में शामिल किया है। 'Variety ' ने ये एनुअल रिपोर्ट 8 march को विमेंस डे पर जारी की जिसमें शो बिजनेस की दुनिया से जुडी उन प्रभावशाली महिलाओं को चुना है जिन्होंने अपनी शख्सियत और कार्यो से मीडिया जगत को प्रभावित किया।

Variety's annual International Women’s Impact Report 2019 में सोनम कपूर की साथ 'Monica Albuquerque' और 'Michaela Coel' का इंटरव्यू प्रकाशित किया है । इतनी बड़ी हस्तियों की साथ अपना इंटरव्यू प्रकाशित होने से सोनम बहुत खुश हैं उन्होंने कहा कि 'यह उनके लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है खास कर विमेंस डे पर जारी इस रिपोर्ट से उन्हें इस बात कि लिए प्रेरित किया है कि वे अब जो भी करे और भी जिम्मेदारी से करे'

इस रिपोर्ट कि प्रकशित होने कि बाद सोनम कि फैन्स काफी खुश हैं और उन्हें इस उपलब्धि कि लिए अपनी शुभकामनाये दे रहें हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story