अरमान कोहली के बाद अब कलर्स चैनल पर केस करेंगी सोफिया हयात
सोफिया हयात कल्रस चैनल पर केस करने की सोच रही हैं।

X
मुंबई. बिग बॉस के घर से बाहर निकल कर घर के मेंबर अरमान कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाली ब्रिटिश एक्टर और सिंगर सोफिया हयात अब कल्र टैनल पर भी केस करने के मूड में हैं। दरअसल सोफिया का कहना है कि कलर्स चैनल ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उन पर हिंसा करने वाले अरमान कोहली के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन चैनल ने अब तक ऐसा न तो किया है और न ही ऐसा करने के संकेत दिए हैं।
सोफिया का कहुना है कि चैनल के कांट्रेक्ट में साफ-साफ लिखा है कि हिंसा और पर्सनल अटैक नहीं किए जा सकते लेकिन अरमान ने उनके साथ दोनों चीजें की। उनके साथ धक्का-मुक्की में सोफिया को चोट लगी और अरमान ने उन्हें गाली भी दी थी। सोफिया का कहना है कि वह अपनी लीगल टीम से इस बारे में बात करेंगी कि चैनल के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए क्या था पूरा मामला-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story