मक्का में ''सोफिया हयात'' के साथ हुई छेड़छाड़, पोस्ट कर दिया वीडियो
सोफिया अपने मंगेतर के साथ इस समय पवित्र स्थल मक्का गई हुई हैं।

सलमान खान के सुपरहिट टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से सुर्खियों में आई सोफिया हयात अपने सेमी न्यूड फोटोज को लेकर खबरें बटोरती रहती हैं।
सोफिया इस समय अपने मंगेतर व्लाड स्टानैस्की के साथ मुसलमानों के धार्मिक स्थल मक्का घूमने गईं हुई है जहां उनके साथ छेड़छाड़ हुई है। सोफिया ने वीडियो पोस्ट करके पूरी घटना को दुनिया के सामने रखा है।
सोशल मीडिया पर सोफिया अपनी हॉट एंड न्यूड तस्वीरों से लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले महीने ही सोफिया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड व्लाड स्टानैस्की से सगाई कर ली।
हाल में सोफिया मक्का घूमने गईं है जहां उनके साथ छेड़छाड़ हुई है। सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर छेड़छाड़ के बाद पूरी घटना बताई है।
सोफिय़ा ने इसंटाग्राम पर कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वह बता रही है कि कैसे भीड़ ने उन दोनों कों अलग कर दिया और एक शख्स ने सोफिया को गलत ढंग से छूने की कोशिश की।
सोफिया को लोग खींच रहे थे और इस खींचतान में सोफिया का हिजाब भी उतर गया था। सोफिया ने कहा कि उनके लिए यह सब एक जानलेवा हमले जैसा था।
इसके बाद सोफिया ने कई वीडियो शेयर किए। इस वीडियो में सोफिया अपने होने वाले पति के साथ हैं।
इस घटना से दुखी सोफिया ने लिखा कि इस्लाम महिलाओं की इज्जत करना सिखाता है। कोई भी मर्द अपनी बीबी के अलावा दूसरी औरत को ऐसे छू नहीं सकता है ऐसी पाक जगह पर मेरे साथ छेड़छाड़ हुई इससे मैं दुखी हूं।
मुझे भीड़ में फंसा लिया गया कुछ लोग मुझे खींच रहे थे मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी। मैं चिल्ला रही थी फिर एक भले इंसान ने मुझे आकर बचाया। लोग कुरान में लिखी बातों पर अमल नहीं करते हैं और सोचते हैं कि वह मक्का में आकर जन्नत नसीब करेंगे।
Vlad took this when we got separated by pushing crowds
A post shared by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on
दूसरे वीडियो और फोटोज में सोफिया ने मक्का की कई खूबसूरत तस्वीरें और अनुभव भी शेयर किए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App