इस एक्ट्रेस ने गर्मी में पहना 20 किलों का लहंगा, फिर हुआ हादसा
एक्ट्रेस स्नेहा वाघ इन दिनों शो ''शेर-ए-पंजाब महाराजा रंजीत सिंह'' में लीड रोल निभा रही है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 24 May 2017 6:23 AM GMT Last Updated On: 24 May 2017 6:23 AM GMT
एक्ट्रेस स्नेहा वाघ इन दिनों शो 'शेर-ए-पंजाब महाराजा रंजीत सिंह' में लीड रोल निभा रही है। स्नेहा को शो की डिमांड पर भीषण गर्मी में इतने भारी कपड़े पहनने पड़ते हैं कि उनके लिए संभालना मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें- बचपन में लड़के करते थे परेशान: परिणीति चोपड़ा
उनके कपड़ों का वजन 20 किलो होता है और इस वजह से वह बेहोश तक हो गईं जिसके बाद सेट पर अफरा-तफरी मच गई। मेंबर्स तुरंत उन्हें कमरे में ले गए और डॉक्टर को बुलाया।
स्नेहा ने बताया कि गर्मियों में इतने भारी कपड़ों में शूटिंग करना आसान नहीं है। गर्मी इतनी थी कि मुझे चक्कर आने लगे जिसके बाद मैं बेहोश हो गई।
मैं फूड पॉइजनिंग से भी पीड़ित हूं जिस वजह से यह दिक्कत और बढ़ गई। स्नेहा शो में लीड एक्ट्रेस हैं और उनके कपड़ों का वजन करीब 20 किलोग्राम होता है जिस वजह से थकान होना लाजमी है।
उन्होंने बताया सौभाग्यवश मेरी टीम बहुत सहायक है, वह तुंरत मुझे कमरे में ले गए और डॉक्टर को बुलाया। वह लोग मुझे बीच-बीच में कुछ ना कुछ पीने के लिए दे रहे थे।
इस सीरियल से पहले स्नेहा स्टार पर प्लस पर आने वाले शो 'वीर की अरदास वीरा' में नजर आई थीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story