बॉक्स ऑफिस पर ''सिंबा'' ने की बंपर ओपनिंग, लेकिन नहीं तोड़ पाई अजय की ''सिंघम रिटर्न्स'' का रिकॉर्ड
रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर ''सिंबा'' बॉक्स ऑपिस पर 28 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। सिंबा को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर 'सिंबा' बॉक्स ऑपिस पर 28 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। सिंबा को फिल्म क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सिंबा ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की।
सिंबा ने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ के करीब की कमाई की है। जिसके साथ ही सिंबा का नाम ओपनिंड डे पर शानदार कमाई के लिए दर्ज हो चुका है। अब कहा जा रहा है कि वीकैंड पर सिंबा 50 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है।
बता दें कि शनिवार और रविवार को सिंबा बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। सिंबा में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान लीड में हैं। सिंबा में रणवीर एक करप्ट पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं।
बता दें कि सिंबा में अजय देगवन की सिंघम की झलक दिखाई पड़ती है। अजय देवगन की सिंघम रिटर्न्स ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 32 करोड़ की कमाई की थी। ट्रेलर में अजय देवगन की झलक दिखाई दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- simmba box office collection day 1 simmba box office collection report simmba ranver singh sara ali khan bollywood news सिंबा बॉक्स ऑपिस कलेक्शन डे 1 रणवीर सिंह सारा अली खान सिंबा simmba box office collection wikipedia simmba box office collection 1 day simmba box office collection worldwide simmba box office collection in hindi