Sidharth shukla Death : जानें किन बड़े एक्टर और पॉलिटिशियन को फॉलो करते थे सिद्धार्थ शुक्ला, 30 अगस्त को किया था आखिरी ट्वीट
पॉपुलर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। ट्विटर अकाउंट की बात करें तो उनके 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं और केवल 34 लोगों को फॉलो करते हैं। जिनमें से तीन बॉलीवुड सुपर स्टार्स हैं और वहीं एक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को भी फॉलो करते थे।

Sidharth shukla Death : जानें किन बड़े एक्टर और पॉलिटिशियन को फॉलो करते थे सिद्धार्थ शुक्ला, 30 अगस्त को किया था आखिरी ट्वीट
Sidharth shukla Death : पॉपुलर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth shukla) भले ही आज हमारे बीच न हो, लेकिन वह हमेशा अपने फैन्स के दिलों में राज करेंगे। उनकी एक्टिंग को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। बिग बॉस 13 के विनर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। वह अपने फैन्स के लिए वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते थे। उनके ट्विटर अकाउंट की बात करें तो उनके 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं और केवल 34 लोगों को वह फॉलो करते थे। इनमें से तीन बॉलीवुड सुपर स्टार्स हैं और वहीं एक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को भी फॉलो करते थे।
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना आखिरी ट्वीट 30 अगस्त को किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था- ''भारतीय हमें बार-बार गौरवान्वित कर रहे हैं... #पैरालिंपिक में #गोल्ड के अलावा एक विश्व रिकॉर्ड ... बधाई #SumitAntil और #AvaniLekhara''
Indians making us proud over and over again… a World Record in addition to the #Gold in #Paralympics … congratulations #SumitAntil and #AvaniLekhara
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) August 30, 2021
आइए जानते हैं किन बड़े एक्टर्स को फॉलो करते थे सिद्धार्थ शुक्ला
1-अमिताभ बच्चन
2-सलमान खान
3-शाहरुख खान
4-करण जौहर
5- विद्युत जामवाल
6-अनुप सौनी
7-विंदू दारा सिंह
नेता
1-प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी
2-दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
3-भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) इनका निधन 26 अगस्त 2019 को हो गया था।
हार्ट अटैक से हुआ था निधन
बता दें कि गुरुवार को एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके पार्थिक शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया है। कहा जा रहा है कि 2 बजे के बाद एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।