सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बर्थडे पर दिया शादी से जुड़ा बड़ा हिंट! जल्द करने वाले हैं कोई बड़ी घोषणा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बर्थडे के खास मौके पर अपनी शादी से जुड़ा एक बड़ा हिंट दिया है। कियारा आडवाणी के साथ एक्टर का नाम लंबे समय से जोड़कर देखा जा रहा है। रिपोर्ट में पढ़ें सिद्धार्थ ने क्या कहा है।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
Sidharth Malhotra And Kiara Advani: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। बर्थडे के खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स ने एक्टर को शुभकामनाएं दी। इन दिनों सिद्धार्थ के साथ कियारा के नाम को लगातार जोड़ा जा रहा है। हाल ही में दावा किया गया था कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ सिद्धार्थ की शादी साल 2023 के फरवरी महीने में होने वाली है। बर्थडे के दिन सिद्धार्थ ने पहली बार अपनी शादी से जुड़े अपडेट को लेकर बात की है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिया बड़ा हिंट
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने शादी को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है। एक्टर ने कहा, 'जैसे ही कुछ फाइनल होता है तो वो सभी को जानकारी देंगे।' इस बयान के बाद एक बार फिर बॉलीवुड के गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सिद्धार्थ ने यह भी बताया है कि वो जल्द ही एक्ट्रेस के साथ मिलकर कुछ बड़ी घोषणा करने वाले हैं। ज्यादातर रिपोर्ट्स में सिद्धार्थ के बयान को उनके साथ कियारा की शादी की बात के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।
अपकमिंग फिल्म पर क्या बोले सिद्धार्थ
कियारा आडवाणी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिलेशन की बात किसी से छिप नहीं सकी है। इन दिनों दोनों की शादी को लेकर अफवाहें भी जोरों पर चल रही हैं। एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कियारा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म के सवाल के जवाब में बताया कि 'वो तरीके से इसकी घोषणा करने वाले हैं। जब सारी चीजें ठीक हो जाएगी तो वह खुद कुछ बड़ी घोषणा करने वाले हैं।'
कपल की शादी को लेकर वायरल हुई थी रिपोर्ट्स
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुलकर तो अपनी शादी का खुलासा नहीं किया है। मगर कियारा संग पार्टी से लेकर डिनर डेट पर स्पॉट होना बहुत कुछ बयां करता है। हाल ही में ज्यादातर रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फरवरी महीने में बॉलीवुड के मोस्ट चर्चित कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल की शादी के लिए जैसमलेर पैलेस होटल बुक किया गया है। जानकारी तो ऐसी भी सामने आ चुकी है कि कपल की प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर भी प्लान किए जा रहे हैं।