विवादित बयान 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं' पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, बोलीं- मुझे गलत समझा गया
अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) एक विवादित बयान को देकर फंस चुकी है। इस बयान के बाद एक्ट्रेस की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। एक्ट्रेस के खिलाफ भोपाल पुलिस ने भगवान पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं अब श्वेता तिवारी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे बयान को गलत समझा गया जिसका ये मतलब नहीं था।

अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) एक विवादित बयान को देकर फंस चुकी है। इस बयान के बाद एक्ट्रेस की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। एक्ट्रेस के खिलाफ भोपाल पुलिस ने भगवान पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं अब श्वेता तिवारी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे बयान को गलत समझा गया जिसका ये मतलब नहीं था।
श्वेता तिवारी ने एक बयान जारी किया जिसे एक पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। श्वेता ने कहा कि, "मुझे पता चला कि मेरे कलीग के पिछले रोल को ध्यान में रखते हुए दिए गए मेरे एक बयान को गलत समझा जा रहा है। जब इसे संदर्भ में रखा जाएगा तो आपको समझ आएगा कि 'भगवान' के रेफरेंस में दिया गया यह बयान सौरभ राज जैन के पॉपुलर देवता के रोल के कॉन्टैक्स्ट में था। लोग पात्रों के नामों को अभिनेताओं के साथ जोड़ते हैं और इसलिए, मैंने मीडिया के साथ अपनी बातचीत के दौरान एक उदाहरण के रूप में इसका इस्तेमाल किया। हालांकि, इसे पूरी तरह से गलत समझा गया है जो बेहद दुखद है।"
उन्होंने आगे कहा कि "एक ऐसे इंसान के तौर पर जिसे खुद भगवान के बेहद भरोसा है, मैं जाने या अनजाने में ऐसी कोई भी बात नहीं करूंगी या कहूंगी जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। हालांकि अब मुझे समझ आया कि इस बयान को बिना संदर्भ सुनने पर लोगों की भावनाएं आहत हुई होंगी। प्लीज आश्वस्त रहें कि मेरे शब्दों या कार्यों से किसी को चोट पहुंचाने का मेरा इरादा कभी नहीं रहा है। इसलिए, मैं अपने बयान से आहत होने के लिए विनम्रतापूर्वक क्षमा चाहती हूं। जैसा कि अनजाने में बहुत से लोगों के कारण हुआ।"
दरअसल अपने आगामी सीरीज के प्रमोशन के चलते श्वेता तिवारी ने मंच पर एक चर्चा समारोह में मजाकिया अंदाज में कहा- ''मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। '' श्वेता के इस बयान पर बवाल शुरू हो गया था और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि श्वेता ने ऐसा बयान देकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।