बिग बॉस में पहुंची शिल्पा शिंदे की मां, कहा- मत दो मेरी बेटी को गालियां
बिग बॉस का आज का एपिसोड काफी शानदार रहने वाला हैं।

टेलीविजन के सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस का यह हफ्ता घरवालों को लिए काफी शानदार रहने वाला हैं। गुरूवार को आने वाले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस में आकर उन्हें सरप्राइज देंगे।
पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स के घरवालों और दोस्तों का शो में आना बिग बॉस के लग्जरी बजट टास्क का हिस्सा होगा। इस लग्जरी बजट टास्क में बिग बॉस के सभी घरवाले स्टेच्यू की भूमिका में होंगे।
शिल्पा की मां की होगी एंट्री-
पहले ये कहा जाता रहा है कि शिल्पा की अपने मां से नहीं बनती हैं, लेकिन दिलचस्प बात तो ये है कि शिल्पा से मिलने के लिए उनकी मां ही आई हैं।
Shilpa Shinde's mother visits the #BB11 house & she has some wise words for all the housemates! Tune in tomorrow to watch what she has to say! #BBSneakPeek pic.twitter.com/4pkvAeEYEG
— COLORS (@ColorsTV) December 6, 2017
मेरी बेटी को मत दो गालियां-
बिग बॉस के घर में माहौल उस समय काफी इमोशनल हो जाता है जब शिल्पा शिंदे की मां घरवालों से कहती हैं कि मैं बहुत खुश हूं कि आप शिल्पा को मां कहकर बुलाते हैं।
लेकिन अगर आप शिल्पा को मां कहते हैं तो उन्हें गालियां न दे। शिल्पा की मम्मी की बात सुनकर शिल्पा, पुनीश और विकास रोने लगते हैं।
आपको बता दें कि गुरूवार के इस एपिसोड में कई ऐसे पल आएंगे जब आपका दिल भी पिघल जाएगा। बिग बॉस का आज का एपिसोड काफी शानदार रहने वाला हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App