Bigg Boss 11: इस आदमी ने शिल्पा शिंदे को किया जबरदस्ती KISS, वीडियो हुआ वायरल
शिल्पा शिंदे फैन क्लब नाम के एक ट्विटर हैंडेल ने ये वीडियो शेयर किया हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 Dec 2017 4:40 PM GMT
बिग बॉस के घर में दर्शकों को आए दिन नए-नए झगड़े देखने को मिलते हैं। इस घर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां रिश्ते बदलने में देर नहीं लगती हैं।
इस घर के एक सदस्य है आकाश दादलानी जो घर में उल्टी-सीधी हरकतें करने के लिए जाने जाते हैं अभी कुछ दिनों पहले आकाश ने अर्शी को खुद पर लोशन लगाने और तौलिया लपेटकर घर के अंदर घूमने के लिए कहा था।
वीडियो हुआ वायरल-
दरअसल शिल्पा शिंदे फैन क्लब नाम के एक ट्विटर हैंडेल ने एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें शिल्पा शिंदे और पुनीश शर्मा आपस में बातचीत कर रहें हैं। इसके बाद आकाश, शिल्पा के होठों के पास किस कर लेते हैं।
Wtf? This is totally Sexual Harassment. What a shameful act by Akash Dadlani. @BeingSalmanKhan Sir, you need to take action. Bigg Boss isn't a safe place for women right now. Mr. Akash Dadlani you'll have to pay for this stupid act. #EvictAkashDadlani #JusticeForShilpa #BB11 pic.twitter.com/wzDp77xyKS
— Shilpa Shinde FC 💥 (@FC_ShilpaShinde) December 6, 2017
शिल्पा ने आकाश को लगाई डांट-
इस पूरी घटना के बाद शिल्पा काफी गुस्से में आ जाती हैं और आकाश को खुद से दूर रहने के लिए कहती हैं। शिल्पा, आकाश से कहती है कि अगर तुमने दोबारा ऐसा किया तो मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूंगी।
शिल्पा के फैंस हुए नाराज-
आकाश की इस हरकत पर शिल्पा के फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने सलमान से इस पर कार्रवाई करने की अपील की हैं।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हैं जब आकाश ने घर की किसी फीमेल सदस्य के साथ गलत हरकत की हैं। इससे पहले लुसिंडा निकोलस ने आकाश के बुरे बर्ताव की शिकायत बिग बॉस से की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story