शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वियान और समीक्षा का वीडियो, भाई- बहन का ये प्यार है बहुत ही क्यूट
शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में समीक्षा और वियान को आप एक साथ नारियल पानी शेयर करते देख सकते है

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वियान और समीक्षा का वीडियो, भाई- बहन का ये प्यार है बहुत ही क्यूट
ब्रदर्स डे (Brothers Day) के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है। शिल्पा के इस वीडियों में उनके दोनो बच्चे समीक्षा और वियान दिखाई दें रहें हैं। इस क्लिप में आप वियान को अपनी बहन समीक्षा के साथ नारियल पानी शेयर करते हुए देख सकते हैं।
शिल्पा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक बेहद इमोशनल नोट भी लिखा हैं। शिल्पा लिखती हैं, 'छोटे भाई- बहन का होना बड़े को हर तरह से जिम्मेदार, प्रोटेक्टिव और मैच्योर बनाता हैं( मै जानती हूं)। मेरी लाइफ में राखी वाले भाई बहुत देर में आए लेकिन समीक्षा लकी हैं कि उसके पास वियान हैं। इस सीन को देखकर मेरा दिल पिघला जा रहा है।'
बता दें कि हाल ही में शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया था। परिवार के कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने घर को सेनिटाइज भी करवाया है। परिवार के ठीक होने के बाद शिल्पा शेट्टी ब्रेक के बाद एक बार फिर शो 'सुपर डांसर 4' (Super Dancer 4) में वापस लौट आई हैं। एपिसोड की शूटिंग को लेकर शिल्पा कहती हैं, "मैं 'सुपर डांसर 4' के सेट पर वापस आकर बहुत खुश हूं। बच्चे और पूरा क्रू, मेरा पूरा परिवार है और मैंने निश्चित रूप से उन्हें याद किया। मैं आखिरकार वापस आ गई हूं और हम एक धमाका कर रहे हैं।"
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी और अपने परिवार से जुड़ी खबरे इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को बताती रहती हैं। अभी बेटे वियान के जन्मदिन पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने एक सरप्राइज देते हुए पेट डॉग को घर लेकर के आए थे। सरप्राइज वीडियो को भी शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था।