शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने उठाया पिछली शादी से पर्दा, एक्स वाइफ को लेकर किये कई खुलासे
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने पहली बार अपनी पिछली शादी से पर्दा उठाते हुए कई खुलासे किये है। राज ने अपनी एक्स वाइफ कविता (Kavita) को लेकर पहली बार मीडिया को इंटरव्यू दिया है। राज ने बताया कि उनकी एक्स वाइफ ने उन्हें चीट किया था।

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने उठाया पिछली शादी से पर्दा, एक्स वाइफ को लेकर किये कई खुलासे
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने पहली बार अपनी पिछली शादी से पर्दा उठाते हुए कई खुलासे किये है। राज ने अपनी एक्स वाइफ कविता (Kavita) को लेकर पहली बार मीडिया को इंटरव्यू दिया है। राज ने कहा कि बीते कुछ दिनो से उनकी एक्स वाइफ कविता के पुराने इंटरव्यू के आधार पर शिल्पा पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं इसलिए उन्होंने खुद सारी सच्चाई को सामने लाने का फैसला किया है।
एक मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में राज ने कहा कि वह सालो बाद इस बारें में बात करके काफी हल्का महसूस कर रहें हैं। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की अब इस बारें में कविता क्या कहती हैं। राज ने कहा, 'मेरी मां ने मेरी पूर्व पत्नी कविता और मेरी बहन के पति वंश को एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में कई बार रंगे हाथों पकड़ा था। यहां 2 परिवार बर्बाद हो रहे थे और उन्होंने जरा सा भी नहीं सोचा।' अपनी पहली शादी में तलाके बाद अपनी एक्स वाइफ की बात किए जाने पर राज ने कहा, 'मैंने न तो कविता से बात की और न ही कभी करना चाहता हूं। मैंने अपनी बेटी से मिलने की कोशिश जरूर की थी लेकिन कविता की फैमिली ने कभी ऐसा होने नहीं दिया। मुझे पता है कि सही समय आने पर मेरी बेटी मेरे पास आ जाएगी। मैंने अपनी बेटी को केवल 40 दिन का देखा है। उसके बाद शिल्पा से शादी करके मैं इंडिया आ गया। कविता नहीं चाहतीं कि मैं अपनी बेटी से मिलूं और उस समय कोर्ट ने भी कविता के पक्ष में ही फैसला दिया।'
राज ने आगे बताया कि जब उन्होंने पुराने वायरल होते आर्टिकल शिल्पा को भेजे तो शिल्पा ने इस बारें में बात करने से उन्हें मना भी किया। ये सारे आर्टिकल शिल्पा के बर्थडे के बाद से वायरल होना शुरु हुए थे। इस बात का राज को काफी झटका भी लगा। शिल्पा नहीं चाहती थी कि वह इस बारें में बात करें। आगे बात करते हुए राज ने कहा, 'कविता ने मुझे धोखा दिया ठीक है मगर जिस तरह से दो परिवार बर्बाद हुए उसके लिए मैं उन्हें कभी माफ नहीं कर पाउंगा। मेरे इंटरव्यू से शिल्पा नाराज है लेकिन सच को कभी न कभी सामने तो आना ही था।'