मेर्सल विवाद: नोटबंदी-जीएसटी के आलोचक राष्ट्रीय विरोधी नहीं- शत्रुघ्न सिन्हा
दक्षिण के सुपरस्टार विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘मेर्सल’ को लेकर सियासत गरमा गई है।

अभिनेता से बने राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को तमिल फिल्म 'मर्सल' से जुड़े चल रहे विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार और उसके फैसले की आलोचना किसी को राष्ट्रविरोधी नहीं बनाती है।
Some support GST,some don't.Some support #DeMonetisation some don't,this doesn't mean critics are anti-national: Shatrughan Sinha #Mersal pic.twitter.com/OXoroX1bmT
— ANI (@ANI) October 21, 2017
सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'कुछ लोग जीएसटी का समर्थन करते हैं, कुछ समर्थन नहीं करते हैं। इसी तरह कुछ लोग नोटबंदी का समर्थन करते हैं और कुछ विरोध। इसका मतलब यह नहीं है कि आलोचक राष्ट्रीय विरोधी हैं।
दक्षिण के सुपरस्टार विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘मेर्सल’ को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि फिल्म में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी), नोटबंदी और डिजिटल इंडिया सहित केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में फिल्म गलतफहमी बढ़ा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App