Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मेरी ईश्वर में गहरी आस्था हैः शक्ति अरोड़ा

क्या इस शो में सिर्फ धार्मिक विश्वास की ही कहानियां हैं। इंसान के अपने ऊपर विश्वास की कहानियां नहीं हैं?

हर तरह की कहानियां हैं इसमें। बेशक हमें खुद पर कितना ही विश्वास क्यों न हो, किसी न किसी शक्ति की उपस्थिति पर तो हम यकीन करते ही हैं फिर उसे चाहे आप कोई भी नाम दें।

क्या कभी ऐसा भी हुआ है कि आपका ईश्वर पर से विश्वास डगमगा गया हो?

हां, कई बार। खासतौर पर जब मैं संघर्ष कर रहा था। लेकिन जैसे ही मेरा विश्वास डगमगाता, मैं खुद को समझाता कि इंतजार करो जरूर कुछ अच्छा होगा। मेरे अंदर की इच्छा शक्ति मुझे समझाती थी कि जरूर कुछ अच्छा होगा। क्योंकि भगवान कुछ देने से पहले इंसान की बार-बार परीक्षा भी लेते हैं।

और पढ़ें
Next Story