Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Shah Rukh Khan Snake Video: जब ईशा अंबानी की पार्टी में अनंत ने शाहरुख के हाथ में दिया सांप, किंग खान का वायरल हो रहा वीडियो

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने शाहरुख के हाथ में सांप दे दिया। शाहरुख ने बिना डरे सांप के साथ पोज दिए। जिसके बाद किंग खान ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है।

shah rukh khan playing with snake at isha ambani party watch viral video
X

शाहरुख खान की वीडियो हो रही वायरल। 

Shah Rukh Khan Snake Video : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने शाहरुख के हाथ में सांप दे दिया। शाहरुख ने बिना डरे सांप के साथ पोज दिए। जिसके बाद किंग खान ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है।

दरअसल, इस वीडियो को शाहरुख खान के फैन पेज पर शेयर किया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि शाहरुख पार्टी में खड़े होकर बात कर रहे हैं। इसी बीच मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने शाहरुख के हाथ में सांप देते हैं। शाहरुख जैसे ही हाथ में सांप को अच्छे से पकड़ते हैं। वैसे ही पीछे से कोई उनके कंधे पर दूसरा सांप डाल देता है। लेकिन, इससे शाहरुख बिल्कुल भी डरते नहीं है। वह आराम से खड़े होकर सांपों के साथ खेलते हुए नजर आते हैं।

बता दें कि शनिवार की रात ईशा अंबानी और आनंद के बच्चों के पहली बर्थडे पार्टी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं। जिसमें किंग खान भी शामिल हुए थे। इसी दौरान उनका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

डंकी में नजर आएंगे शाहरुख खान

शाहरुख खान के वर्कफंट की बात करें तो 2023 में दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं। उन्होंने चार साल के गैप के बाद 'पठान' फिल्म के साथ धमाकेदार वापसी की थी। यह फिल्म 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। वहीं इसके बाद उनकी 'जवान' फिल्म आई। जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इस साल शाहरुख की तीसरी फिल्म 'डंकी' रिलीज होगी। जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। इसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले के बीच बोले एक्टर अंगद बेदी

और पढ़ें
Next Story