Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

#Section 377: ''समलैंगिकता'' पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे जाहिर की खुशी

सुप्रीम कोर्ट ने आज धारा 377 पर सुनवाई की। जिस पर कोर्ट ने इस धारा को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है। इसके बाद कई सेलेब्स का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

#Section 377: समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे जाहिर की खुशी
X

सुप्रीम कोर्ट ने आज धारा 377 पर सुनवाई की। जिस पर कोर्ट ने इस धारा को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आपसी सहमति से बनाया गया संबंध अपराध नहीं कहलाया जाएगा।

इस बात पर मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की। करण जौहर ने इसे ऐतिहासिक फैसला करार दिया है। आज बहुत गर्व का दिन है। समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर रखना लोगों के अधिकारों और मानवता के लिए एक बड़ी बात है।

बता दें कि 'नाज' नाम की एक संस्था ने पहली बार इस मुद्दे को उठाया था। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 2001 में दो व्यस्कों के आपसी संबंध बनाने को अपराध की श्रेणी से बाहर रखा था।

2013 में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया और इसे अपराध माना। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे अपराध की श्रेणी से बाहर रख दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब कई बॉलीवुड सेलेब्स ने खुशी जाहिर की है।

View this post on Instagram

#lgbtqi 🌈

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story