दिवाली 2017: ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ आमिर खान का ये है सीक्रेट ''दिवाली मैसेज''
दिवाली पर आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रिलीज हो रही है।

इस बार की दिवाली आमिर खान के लिए बहुत खास है। क्योंकि इस दिवाली आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रिलीज हो रही है। इस पर आमिर खान का कहना है कि मेरे ललए ये दिवाली मेरे लिए बहुत ही खास है।
क्योंकि दिवाली के मौके पर हमारी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रिलीज हो रही है। दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी, तो दिवाली की खुशी दोगुनी हो जाएगी। आमिर ने कहा कि पर्सनली भी मुझे दिवाली का त्योहार बहुत पसंद है।
हर तरफ रोशनी नजर आती है, सारा शहर जगमगा उठता है। यह सब देखकर मन खुश हो जाता है। आमिर ने कहा कि किरण भी हर दिवाली पर अपने खास दोस्तों को, रिश्तेदारों को घर बुलाती है।
सब मिलकर स्वादिष्ट पकवान खाते हैं और बहुत एंज्वॉय करते हैं। आमिर खान ने कहा कि त्योहार के मौके पर होने वाली गेट-टू-गेदर मुझे बहुत अच्छी लगती है। मैं अपने सभी फैंस को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहूंगा। साथ ही यह भी कहना चाहूंगा कि दिवाली पूरे जोश से मनाएं, लेकिन पटाखे न जलाएं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App