Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Sardar Udham Singh First Look Out: सरदार 'उधम सिंह' की बायोपिक से 'विक्की कौशल' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

विक्की कौशल बहुत जल्द फ्रीडम फाइटर सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) की बायोपिक में नजर आयेंगे। फिल्म की शूटिंग इन दिनों 'सेंट पीटर्सबर्ग' में चल रही है जंहा से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है।

Sardar Udham Singh First Look Out: सरदार उधम सिंह की बायोपिक से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
X

विक्की कौशल बहुत जल्द फ्रीडम फाइटर सरदार उधम सिंह की बायोपिक (Sardar Udham Singh Biopic) में नजर आयेंगे। फिल्म की शूटिंग इन दिनों 'सेंट पीटर्सबर्ग' में चल रही है जंहा से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। फर्स्ट लुक में विक्की का लुक काफी सीरियस और इन्टेंस जिसमें वो पूरी तरह से क्लीन शेव लुक में हैं। विक्की ने एक ओवर कोट पहना हुआ है और हाथ में एक हैट है। फर्स्ट लुक देख कर समझा जा सकता है कि विक्की का लुक ब्रिटिश टाइम से प्रभावित है।


शूटिंग की तस्वीरों में फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार भी नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में विक्की अकेले है और दूसरी तस्वीर में डायरेक्टर किसी सीन को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में विक्की कौशल के दांए गाल पर घाव का निशान भी दिखाई दे रहा है।


फिल्म को रितेश शाह और शुभेंदु भट्टाचार्य ने लिखा है और फिल्म को प्रोड्यूस किया है रॉनित लहरी और शील कुमार ने। उधम सिंह की बायोपिक में पहले इरफान खान को चुना गया था, लेकिन उनकी बीमारी के चलते विक्की कौशल को कास्ट कर लिया गया। फिल्म 2020 में रिलीज होने की उम्मीद है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story