Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Sapna Choudhary Ke Gane: मुन्ने पर ममता लुटाती 'लोरी' गाती नजर आईं सपना चौधरी, मिले हैं 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) वैसे तो अपने डांसे सॉन्ग्स के लिए जानी जाती हैं। लेकिन उनके कुछ ऐसे गानें भी हैं, जिनमें उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता हैं। हाल ही में सपना का एक गाना 'लोरी' (Lori) तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

Sapna Choudhary Ke Gane: मुन्ने पर ममता लुटाती लोरी गाती नजर आईं सपना चौधरी, मिले हैं 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज
X

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) वैसे तो अपने डांसे सॉन्ग्स के लिए जानी जाती हैं। लेकिन उनके कुछ ऐसे गानें भी हैं, जिनमें उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता हैं। हमेशा अपने लटकों- झटकों से लोगों का दिल जीतने वाली सपना चौधरी (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) अपने गानों से आपको इमोशनल भी कर सकती हैं। हाल ही में सपना का एक गाना 'लोरी' (Lori) तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

इस गाने में सपना एक नई नवेली मां बन अपने मुन्ने पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। गाने की शुरुआत में सपना कपड़े धो रहीं होती हैं कि उनका मुन्ना रोने लग जाता है और डांसर भागी- भागी उसके पास पहुंच जाती हैं। 'लोरी' गाने में सपना एक साधारण सी मां के किरदार में दिखाई दे रही हैं, जो घर के कामों में पूरी तरह से उलझे होनें के बावजूद अपने बच्चे का हर समय ध्यान रखती हैं और उसे एक मिनट के लिए भी अकेली नहीं छोड़ती हैं। सपना का इस म्यूजिक वीडियो में सपना की दमदार एक्टिंग आपको इमोशनल कर देगी। 'लोरी' वीडियो सॉन्ग में आपको सपना चौधरी के साथ संजीत सरोहा और वंशिका (Vanshika) नजर आ रहे हैं।

सपना का ये गाना 20 जनवरी 2021 को ड्रीम्स एंटरटेनमेंट (Dreams Entertainment) नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। इस गाने को अब तक 110 मिलियन यानी की 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को अपनी आवाज सिमरन बुमराह (Simran Bumrah) ने दी है, वहीं इसका म्यूजिक मोहन पांचाल (Mohan Panchal) ने कंपोज किया है। लोरी गाने के लिरिक्स संजीत सरोहा (Sanjeet Saroha) ने लिखे हैं।

और पढ़ें
Next Story