Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी ने फैंस को दिया लोहड़ी पर स्पेशल गिफ्ट, नए गाने का जारी किया टीजर

म्यूजिक इंडस्ट्री में हरियाणवी डांसिंग स्टार सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जबरदस्त दबदबा है। इस बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है और अपने अपकमिंग गाने का टीजर भी जारी किया है। सपना इस गाने के वीडियो बाला की खूबसूरत दिख रही हैं। इस नए गाने का नाम है काला चूंदड़ (kala chundad)।

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी ने फैंस को दिया लोहड़ी पर स्पेशल गिफ्ट, नए गाने का जारी किया टीजर
X

म्यूजिक इंडस्ट्री में हरियाणवी डांसिंग स्टार सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जबरदस्त दबदबा है। आए दिन सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है और अपने अपकमिंग गाने का टीजर भी जारी किया है। सपना इस गाने के वीडियो बाला की खूबसूरत दिख रही हैं। इस नए गाने का नाम है काला चूंदड़ (kala chundad)।

सपना ने इस गाने का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " हैप्पी लोहड़ी, गाना आ रहां है , 17 January ने तैयार रहियो !" गाने की बात करें तो वीडियो में सपना का देसी स्वैग दिख रहा है। वहीं उन्होंने गाने में अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए है। सपना चौधरी और मनीष तोमर पर फिल्माया इस गाने को यूके हरियाणवी ने गाया है। सपना के इस वीडियो क्लिप को कुछ ही देर में लगभग 50 हजार व्यूज मिल चुके हैं। ऐसे में यह अनुमान लगा सकते हैं कि सपना का यह गाना भी सुपरहिट रहेगा।

सोशल मीडिया पर 'कुडका' हिट

बता दें कि हरियाणवी डांसर के लगातार एक के बाद एक गाने आ रहे हैं। हाल ही में उनका नया गाना 'कुडका' (Khudka) रिलीज हुआ है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर 'कुडका' हिट हुआ है। गाने में सपना का स्वेग देखते ही बन रहा है। उनका टशन और बेबाक अंदाज उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। एक्ट्रेस के डांस मूव्स को पसंद करने वालों की कमी नहीं है तभी उनके गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं।

सपना चौधरी के डांस के दुनियाभर में हैं लाखों दीवाने

गौरतलब है कि सपना चौधरी के डांस के दुनियाभर में लाखों दीवाने हैं । पहले वे पब्लिक इवेंट में डांस करती थी उनके एक ठुमके को देखने के लिए बेहिसाब भीड़ जुटती थी। इतना ही नहीं आज भी उनके पुराने डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वह रियलिटी शो बिग बॉस 11 में नजर आयी थी जिसके बाद उन्हें किसी पहचान कि जरुरत नहीं रही। हालांकि वह शो नहीं जीत सकी लेकिन इस शो के जरिए उन्होंने दुनियाभर लोगों के दिलों में अपना घर बना लिया।

और पढ़ें
Next Story